Friday, July 11, 2025
HomeNATIONALKolkata rape case : क्राइम सीन रीक्रिएट के लिए चारों आरोपियों को...

Kolkata rape case : क्राइम सीन रीक्रिएट के लिए चारों आरोपियों को लॉ कॉलेज लेकर गई पुलिस

Kolkata rape case : कोलकाता में लॉ की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कुल चार को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ जारी है. कोलकाता पुलिस ने आज सुबह इस घटना को लेकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. इस दौरान सभी चार आरोपी पुलिस के साथ ही मौके पर मौजूद रहे.पुलिस ने आरोपी को करीब 5 घंटे घटनास्थल पर ही रखा.सीन रीक्रिएट करने के बाद आरोपियों को वापस लेकर जाया गया.

बालको ने प्राइड मंथ पर संयंत्र एवं समुदाय में चलाया जागरूकता अभियान

पुलिस की जांच के बीच मोनोजीत मिश्रा को लेकर कई बड़े और चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के अनुसार आरोपी मोनोजीत मिश्रा का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. कोलकाता पुलिस के टॉप सूत्रों ने बताया कि इनमें से कई मामले महिलाओं के साथ छेड़खानी और उनके साथ बदसलूकी की. मोनोजीत इन सभी मामलों में जमानत पर चल रहा था. पीड़ित कॉलेज में पहले दिन से मोनोजीत के निशाने पर थी.

Kolakat gang rape : मॉलेस्टेशन से लेकर लड़कियों पर बुरी नजर रखने तक… आरोपी मोनोजीत की लंबी है क्राइम कुंडली

कैसे पकड़ा गया ‘मैंगो’

25 जून को हुए लॉ कॉलेज छात्रा के गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी मनीजित मिश्रा ने अपराध करने के बाद कुछ भरोसेमंद साथियों को कॉलेज में रुककर कासबा पुलिस स्टेशन के आसपास निगरानी करने को कहा था. कॉलेज से पुलिस स्टेशन करीब एक किलोमीटर दूर है.

इसके बाद मैंगो दूसरे आरोपी प्रमित मुखर्जी और  जैब अहमद के साथ कॉलेज से निकल गया.अगले दिन सुबह मोनोजित ने एक कॉलेज अधिकारी को कॉल किया और पुलिस के आने के बारे में पूछा. उसी दिन प्रमित ने एक वकील से संपर्क किया और दोनों ने कई कॉलेज के वरिष्ठ छात्रों से भी मदद मांगी.लेकिन उन्हें किसी ने मदद नहीं की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments