Saturday, March 22, 2025
HomeTechnologyइस तरह से ट्रैक हो सकती है आपकी लाइव लोकेशन!, तुरंत off...

इस तरह से ट्रैक हो सकती है आपकी लाइव लोकेशन!, तुरंत off कर दें मोबाइल की ये सेटिंग

इस तरह से ट्रैक हो सकती है आपकी लाइव लोकेशन!, तुरंत off कर दें मोबाइल की ये सेटिंग
साइबर क्रीमिनल्स और हैकर्स टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करते हैं। कई बार वे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों की लोकेशन भी ट्रैक कर लेते हैं। कई बार तो यूजर्स को पता भी नहीं चल पाता है कि उनकी लोकेशन ट्रैक हो रही है।

स्मार्टफोन या मोबाइल नंबर के जरिए लोगों को ट्रैक किया जा सकता है। हम आपको आज एक ऐसे कॉमन तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे अगर आपका मोबाइल 5 मिनट के लिए भी किसी के हाथ लग जाए तो वह आपकी लोकेशन को हमेशा के लिए ट्रैक कर सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा। ऐसा गूगल मैप के जरिए संभव हो सकता है। जानते हैं इस तरीके के बारे में।

ऐस ट्रैक हो सकती है आपकी लाइव लोकेशन:

गूगल मैप के जरिए किसी की भी लाइव लोकेशन का पता किया जा सकता है। वह कहां-कहां जा रहा है और कहां कितनी देर रुका, यह सब पता चल सकता है और जिसकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है, उसे इसके बारे में पता भी नहीं चलेगा। लोकेशन ट्रैक करने के लिए, उस व्यक्ति का मोबाइल 5 मिनट के लिए लेना होगा।

फॉलो करने होंगे ये स्टेप:

जिसकी लाइव लोकेशन ट्रैक करनी है, सबसे पहले उसके मोबाइल में गूगल मैप ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद प्रोफाइल पर जाना होगा। इसके बाद लोकेशन एंड शेयरिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। इसमें से आपको until this turn off को सलेक्ट करना है। इसके बाद नीचे से आपको अपने नंबर को सलेक्ट करना है और उस नंबर पर इस लोकेशन को सलेक्ट करना है।

इस तरह से नहीं लगती भनक तक:

इसके बाद लोकेशन एंड गूगल मैप्स के नोटिफिकेशन को बंद कर दिया जाता है। उसके बाद जो लोकेशन ट्रैक कर रहा होता है, उसके मोबाइल पर एक मैसेज आता है। इस मैसेज में उस शख्स के लोकेशन की लिंक होती है, जिसकी लाइव लोकेशन ट्रैक की जा रही होती है। उस लिंक पर क्लिक कर उसकी लोकेशन को तब तक ट्रैक किया जा सकता है जब तक की वो उसे मैन्युअली बंद नहीं कर देता। ऐसे में आप भी सावधान रहें क्योंकि इस तरीके से आपकी भी लाइव लोकेशन ट्रैक हो सकती है और आपको पता भी नहीं चलेगा। Moto G84 5G के लिए रोल आउट हुआ Android 14 अपडेट, मिलेंगे ये नये फीचर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments