Friday, July 11, 2025
HomeNATIONALमेघालय में कहां होगा सोनम रघुवंशी का नया ठिकाना? सामने आ गई...

मेघालय में कहां होगा सोनम रघुवंशी का नया ठिकाना? सामने आ गई जानकारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का अगला ठिकाना अब शिलॉन्ग डिस्ट्रिक्ट जेल होगा। पुलिस रिमांड के बाद सोनम इसी जेल में रहेगी। सोनम अगर राजा रघुवंशी हत्याकांड में दोषी करार हुई तो वह ताउम्र शिलॉन्ग की जिला जेल में रहेगी। फिलहाल सोनम पुलिस की कस्टडी में है। उसे जेल में रखने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Air India Plane Crash: मृतक नर्स पर केरल के सरकारी कर्मचारी ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेल में कितनी महिला कैदी होंगी?

सोनम रघुवंशी शिलॉन्ग जिला जेल में ऐसी दूसरी महिला कैदी होगी जो हत्या के मामले में शिलॉन्ग की जिला जेल में रहेगी। हत्या के मामले में दोषी करार हो चुकी एक महिला पहले से ही इस जेल में है। इस जेल में कुल 496 कैदी हैं जिनमें से महिला कैदी मात्र 19 हैं। सोनम इस जेल में 20वीं महिला कैदी होगी।

Air India Plane Crash – 297 लोगों की मौत, अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में अब तक क्या-क्या डेवलपमेंट हुआ, जानिए अपडेट्स

सोनम पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी

सोनम को जेल वार्डन के ऑफिस के पास बनी जेल में रखा जायेगा। उसके साथ 2 सीनियर विचाराधीन महिला कैदी और रहेंगी जो उस पर निगरानी रखेंगी। सोनम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सोनम कहीं कोई गलत कदम न उठा ले। उसकी सुरक्षा को देखते हुए ये तैयारी की जा रही है।

Mungeli News : शिवसेना राष्ट्रीय सचिव के आगमन को लेकर जिला इकाई की बैठक आयोजित…तीनों ब्लाक के पदाधिकारी रहे मौजूद

सोनम को जेल में कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

सोनम को टीवी देखने की सुविधा और जेल के नियमों के मुताबिक घरवालों से मिलने और बात करने की सुविधा मिलेगी। सोनम को मिलने वालों के नाम जेल प्रशासन को देने होंगे। सोनम को जेल के नियमों के हिसाब से नाश्ता, लंच और डिनर मिलेगा। उसे जेल में बाकी महिला कैदियों के साथ सिलाई और स्किल डेवलमेंट से जुड़े दूसरे काम भी करने होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments