Thursday, February 6, 2025
HomeNATIONALOlympic पदक विजेता निशानेबाज Manu Bhaker की नानी और मामा की सड़क...

Olympic पदक विजेता निशानेबाज Manu Bhaker की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत

भिवानी: पेरिस ओलंपिक पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर की नानी और मामा की रविवार को यहां दादरी थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे दोनों चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी से जा रहे थे, तभी एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर दे मारी.

दादरी थाने के जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) सुरेश कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई तथा इस दुर्घटना के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनु भाकर की नानी सावित्री देवी (70) और मामा युद्धवीर (50) के तौर पर हुई है जो हरियाणा रोडवेज में चालक थे.

Olympic पदक विजेता निशानेबाज Manu Bhaker की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत

कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. उनके मुताबिक, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. दो दिन पहले मनु भाकर को राष्ट्रपति ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था जिसके बाद घर में खुशी का माहौल था. लेकिन इस हादसे के बाद उसके घर में मातम छाया हुआ है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments