Saturday, March 22, 2025
HomeNATIONAL12 पेग व्हिस्की पीकर निकले थे मिहिर शाह और उसके दोस्त, BMW...

12 पेग व्हिस्की पीकर निकले थे मिहिर शाह और उसके दोस्त, BMW केस में नया खुलासा

मुंबई : BMW हिट एंड रन मामले में जांच जारी है। हादसे के मुख्य आरोपी माने जा रहे मिहिर शाह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसी बीच खबर है कि आरोपी ने दोस्तों के साथ हादसे से पहले शराब पी थी। रविवार को हुए सड़क हादसे में स्कूटर सवार 45 वर्षीय कावेरी नखवा की मौत हो गई थी। जबकि, घटनास्थल से कार सवार वाहन छोड़कर भाग गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, एक्साइज अधिकारियों ने बुधवार को बताया है कि मिहिर और उसके दो दोस्तों ने 12 लार्ज पेग या 4-4 पेग व्हिस्की के लिए थे। इसकी जानकारी बार में चुकाए गए बिल से मिली है। अधिकारियों का कहना है कि इतनी मात्रा में शराब किसी व्यक्ति को 8 घंटों तक नशे में रख सकती है। खबरें हैं कि मिहिर और उसके दोस्त देर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर बार से निकले थे।

रिपोर्ट में एक्साइज सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हादसा रविवार को सुबह 5 बजे यानी नशे में रहने के 4 घंटों के दौरान हुआ। इस घटना के बाद जुहू बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। खास बात है कि मिहिर की उम्र 25 साल नहीं है और उसे बार में हार्ड लिकर सर्व की गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments