Saturday, March 22, 2025
HomeNATIONALशख्‍स ने 3 साल की भांजी को थप्पड़ मारा... हुई मौत, शव...

शख्‍स ने 3 साल की भांजी को थप्पड़ मारा… हुई मौत, शव को जलाया, सुनसान जगह फेंका

उल्हासनगर: मुंबई के उल्हासनगर में एक मामा पर अपनी भांजी की हत्‍या का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि मामा ने नन्‍हीं बच्‍ची की हत्‍या कर उसके शव को भी ठिकाने लगा दिया. ये बच्‍ची 18 नवंबर को लपता हुई थी, जिसके 2 दिन बाद उसका अधजला शव घर से दूर सुनसान इलाके में मिला. हालांकि, मामा का कहना है कि उसने जानबूझ कर इस हत्‍या का अंजाम नहीं दिया है.

पुलिस ने बताया कि मामा ने हत्‍या के बाद बच्‍ची के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. वह बच्‍ची के शव को सुनसान जगह पर ले गया और झाडि़यों में शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन शव को बरामद कर लिया गया है. आरोपी मामा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि मामा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हालांकि, मामा का कहना है कि उसका इरादा भांजी की हत्‍या करना नहीं था.

आरोपी मामा का कहना है कि वह बच्‍ची के साथ किचन में खेल रहा था. खेल-खेल में उसने बच्‍ची को थप्‍पड़ मारा था. थप्‍पड़ मारने से बच्‍ची का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसका सिर स्‍लैब से टकरा गया. मामा के मुताबिक, सिर स्‍लैब से टकराने के कारण बच्‍ची की मौत हो गई. इसके बाद वह काफी डर गया था, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था. इसके बाद मामा ने बच्‍ची के शव को ठिकाने लगाने का निर्णय किया, ताकि वह बच सके. उन्‍होंने कहा कि जानबूझ कर भांजी की हत्‍या नहीं की है. पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच करने में जुट गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments