Apple से पहले इस कंपनी ने बना दिया iPhone जैसा फोल्डिंग फोन, कीमत 4 हजार से भी कम
क्या आप भी Apple के फोल्डिंग iPhone का इंतजार कर रहे हैं? वैसे तो ऐपल ने अपने फोल्डिंग फोन की लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मार्केट में कई ऐसे फोन बिक रहे हैं, जो ऐपल की कॉपी लगते हैं. ऐसा ही एक फोल्डिंग फोन भारतीय बाजार में भी बिक रहा है.
BlackZone नाम की एक कंपनी ने मार्केट में ऐसा फोन लॉन्च कर दिया है. ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे आप 4 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसका कैमरा मॉड्यूल काफी हद तक iPhone 15 Pro से प्रेरित दिखता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. Amazon Smartphone Holi Store Sale 2024: किफायती और महंगे फोन्स पर धमाका डिस्काउंट, उठा लें ऑफर का लाभ
क्या हैं स्पेसिफिसेशन्स?
इस हैंडसेट का नाम BlackZone BZ Fold है, जो एक फीचर फोन है. यानी इसमें आपको स्मार्टफोन वाली टच स्क्रीन और दूसरे फीचर्स नहीं मिलेंगे. हां, फोन पीछे से iPhone के प्रो मॉडल जैसा ही लगता है. इसमें डुअल स्क्रीन मिलती है. फोन की मेन स्क्रीन 2.4-inch की है.
Apple से पहले इस कंपनी ने बना दिया iPhone जैसा फोल्डिंग फोन, कीमत 4 हजार से भी कम
हैंडसेट के रियर साइड में एक छोटा डिस्प्ले मिलता है, जिसकी मदद से कॉल रिसीव कर सकते हैं और सॉन्ग चेंग कर पाएंगे. ये फोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 32GB तक मेमोरी एक्सपैंड करने का ऑप्शन मिलता है. Amazon Smartphone Holi Store Sale 2024: किफायती और महंगे फोन्स पर धमाका डिस्काउंट, उठा लें ऑफर का लाभ
इसके अलावा फोन में ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग, FM रेडियो और MP3/MP4 प्लेयर मिलता है. डिवाइस इन-बिल्ट टॉर्च के साथ आता है. कंपनी 2MP का रियर कैमरा भी ऑफर करती है, जो फोटोज और वीडियो दोनों ही सकता है. हां, फोटोज में रियर कैमरा मॉड्यूल ट्रिपल कैमरा जैसा लगता है.
कितना प्राइस है?
कीमत की बात करें, तो ये फोन 3299 रुपये की कीमत पर आता है. इस फोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. हालांकि, हमारी सलाह यही रहेगी कि आप इस तरह के किसी प्रोडक्ट को ना खरीदें. इससे बेहतर नोकिया का कोई फीचर फोन खरीद लें. अब तक का सबसे तगड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट ला रहा Apple, मिलेंगे कमाल के एआई फीचर