पंजाब में रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। इसके बाद मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया और पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन समर स्पेशल में फंस गया। हादसे में मालगाड़ी की बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं। हादसे से ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अभी तक की जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोको पायलट घायल हुए हैं। दोनों को राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर किया गया है।
पंजाब रेल हादसे के बाद अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताया है। वहीं, हाल ही के कुछ महीनों में पंजाब में यह तीसरा बड़ा हादसा हुआ है।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, रेल हादसा सुबह करीब 3:30 बजे सरहिंद रेलवे स्टेशन से कुछ दूर माधोपुर चौकी के पास हुआ। यहां रोपड़ की ओर जाने वाली कोयले से भरी दो मालगाड़ियां खड़ी थीं। अचानक एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकरा गया। ठीक इसी वक़्त साथ के ट्रैक पर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया। हादसे में मालगाड़ी की बोगियां भी एक दूसरे पर चढ़ गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, रेल हादसा सुबह करीब 3:30 बजे सरहिंद रेलवे स्टेशन से कुछ दूर माधोपुर चौकी के पास हुआ। यहां रोपड़ की ओर जाने वाली कोयले से भरी दो मालगाड़ियां खड़ी थीं। अचानक एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकरा गया। ठीक इसी वक़्त साथ के ट्रैक पर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया। हादसे में मालगाड़ी की बोगियां भी एक दूसरे पर चढ़ गईं।
जैसे ही पैसेंजर गाड़ी की टक्कर हुई तो इसमें सवार सैकड़ों यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा और इंजन में फंसे ड्राइवरों को खिड़की का कांच तोड़कर बाहर निकाला। उन्हें गंभीर हालत में पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल भेजा गया। दोनों घायल ड्राइवरों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। एक के सिर में तो दूसरे की पीठ में गंभीर चोट लगी है।
दूसरा इंजन लगाकर रवाना की पैसेंजर ट्रेन
हादसे में पैसेंजर ट्रेन को भी नुकसान हुआ है। उसमें दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को राजपुरा की ओर भेज दिया गया है। हादसे से रेलवे लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे कर्मचारी पटरियों को दुरुस्त करने में जुट हैं। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।
हादसे में पैसेंजर ट्रेन को भी नुकसान हुआ है। उसमें दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को राजपुरा की ओर भेज दिया गया है। हादसे से रेलवे लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे कर्मचारी पटरियों को दुरुस्त करने में जुट हैं। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।