Monday, March 10, 2025
HomeNATIONALमहिला कांग्रेस नेता की हत्या, सूटकेश में मिली लाश... राहुल गांधी की...

महिला कांग्रेस नेता की हत्या, सूटकेश में मिली लाश… राहुल गांधी की यात्रा में दिखी थी साथ

नई दिल्ली : हरियाणा के रोहतक से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल की हत्या कर दी गई. महिला नेता की लाश एक सूटकेस में मिली. महिला नेता की हत्या की बात सामने आने पर कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है. दूसरी ओर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल की लाश रोहतक के सांपला के पास सुबह में बंद अटैची में मिली थी. सुबह से पुलिस इसे लावारिस लाश मानकर जांच में जुटी थी. लेकिन बाद में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने शव की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में किया.

मौसम की मार से जीवन अस्त-व्यस्त, हिमाचल में भूस्खलन, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश; हिमस्खलन में 5 अब भी लापता

हिमानी नरवाल भारत जोड़ो यात्रा में थी सक्रिय

हिमानी नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में खासा सक्रिय थी. हिमानी की इंस्टाग्राम आईडी पर राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं की तस्वीर है. रोहतक में भी दीपेंदर हुड्डा और भूपेंदर हुड्डा के चुनाव प्रचार में हिमानी खासा सक्रिय थी. रोहतक के कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हिमानी की हत्या की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की है.

रोहतक के सांपला कस्बे में बंद सूटकेस में मिली लाश

दरअसल शनिवार को रोहतक जिले के सांपला कस्बे के पास बंद अटैची में एक युवती की लाश मिली थी. शाम में इस लाश की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के रूप में हुई. रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने मांग की है कि युवती की हत्या की जांच के लिए पुलिस स्पेशल एसआईटी का गठन करें और जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करें.

सूटकेश में मिली लाश, हाथों में लगी थी मेहंदी

बताया गया कि सांपला कस्बे से होकर गुजरने वाले फ्लाई ओवर के पास शनिवार सुबह बंद अटैची में एक लड़की का शव मिला था. लड़की के हाथ में मेहंदी लगी थी. लड़की की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी हो फैल गई थी. फिर पुलिस भी छानबीन के लिए पहुंची. लेकिन युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए रोहतक पीजीआई में रखवा दिया था.

कांग्रेस विधायक ने लाश की पहचान की, SIT जांच की मांग

जहां युवती के शव की पहचान कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा ने की. उन्होंने बताया कि युवती कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि युवती कांग्रेस की सबसे सक्रिय कार्यकर्ता थी. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लेकर तमाम कांग्रेस के नेताओं के चुनाव प्रचार में अहम भागीदारी निभाती थी. भारत भूषण बत्रा ने बताया कि युवती की हत्या की जांच तुरंत प्रभाव से  एसआईटी बना कर की जाए.

चमोली हादसा: बर्फ से 14 और मजदूर बाहर निकले, 55 में से 47 मजदूरों का रेस्क्यू, 8 अभी भी फंसे

कल एक शादी में शामिल होने का डाला था वीडियो

कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इसलिए सरकार अपराधियों के मन में भय पैदा करें ताकि वह अपराध करें ही नहीं. गौरतलब है कि मृतक युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो एक दिन पहले ही डाला था, जिसमें वह किसी शादी समारोह में दिखाई दे रही है. आज सुबह 11:00 के आसपास सापला से होकर गुजरने वाले फ्लावर ओवर के पास एक बंद अटैची में युवती का शव मिला था.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कतरा रही हैं. दूसरी ओर कांग्रेस की महिला नेता की हत्या और लाश सूटकेस में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments