Sunday, September 8, 2024
HomeTechnologyWhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया, जो चैट को फिल्टर करना...

WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया, जो चैट को फिल्टर करना आसान बना देगा

WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया, जो चैट को फिल्टर करना आसान बना देगा

मेटा ने अपने मैसेजिंग एप WhatsApp के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद WhatsApp पर चैट करना, उन्हें सर्च करना और फिल्टर करना आसान हो गया है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।

WhatsApp ने लॉन्च किया चैट फिल्टरफिल्टर का इस्तेमाल तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लंबे समय से हो रहा है। अब यह WhatsApp पर भी उपलब्ध है। उदाहरण के तौर पर समझें तो LinkedIn आप फिल्टर की मदद से सटीक जॉब सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा शॉपिंग साइट पर आप फिल्टर की मदद से आसानी से किसी प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं।

WhatsApp में आए नए अपडेट के बाद आप किसी चैट को आसानी से सर्च कर सकेंगे। व्हाट्सएप का फिल्टर ऑल, अनरीड और ग्रुप तीन हिस्सों में होगा। ऑल फिल्टर में सभी चैट दिखेंगे। यह उसी तरह होगा जैसे डिफॉल्ट रूप से चैट दिखते हैं।

अनरीड फिल्टर में वे सभी मैसेज दिखेंगे जिन्हें आपने पढ़ा नहीं है। इन मैसेज को या तो आप अनरीड मार्क कर सकेंगे या फिर रिप्लाई कर सकेंगे। इसमें वे चैट भी शामिल होंगे जिनका आपने रिप्लाई नहीं किया है। यह नंबर से आने वाली कॉल को WhatsApp पर भूलकर भी न उठायें; पूरा मोबाइल एक मिनिट में हैक हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments