Sunday, July 27, 2025
HomeNATIONALबालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में UGC ने जांच के लिए बनाई फैक्ट...

बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में UGC ने जांच के लिए बनाई फैक्ट फाइंडिंग टीम

ओडिशा के बालासोर में छात्रा के आत्मदाह के मामले में अब यूजीसी ने भी संज्ञान लिया है. यूजीसी ने इस मामले की जांच को लेकर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है. इस कमेटी को सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. यूजीसी की ये कमेटी यह भी देखेगी कि कॉलेज ने छात्रों की सुरक्षा और सहायता से जुड़े जरूरी नियमों का पालन किया था या नहीं. साथ ही यह भी सुझाव देगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं.

पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा: चश्मदीद ने बताया, आतंकियों ने जश्न में चलाई थीं गोलियां

कमेटी क्या-क्या देखेगी

इस कमेटी का काम होगा कि ये घटना से जुड़े हालातों की जांच करेगी, जैसे – कॉलेज की पॉलिसी, शिकायतों को सुनने की व्यवस्था, महिला सुरक्षा के उपाय और छात्रों को मिलने वाला सहयोग. यह जांचेगी कि कॉलेज ने UGC के यौन उत्पीड़न रोकने वाले नियमों का सही तरीके से पालन किया या नहीं.कॉलेज में जाकर यह देखा जाएगा कि कागजों में जो नियम लिखे हैं वो वास्तव में लागू भी हैं या नहीं.

चांपा-कोरबा मार्ग की सड़कें बदहाल: हादसे का इंतजार कर रहा शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों की चेतावनी भी बेअसर

छात्रों,शिक्षकों और स्टाफ से बातचीत कर कॉलेज के माहौल को समझा जाएगा. कमेटी यह भी बताएगी कि आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है. अगर जांच में कोई और जरूरी बात सामने आती है तो वह भी रिपोर्ट में शामिल की जाएगी. यह कमेटी सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट यूजीसी को सौंपेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments