Sunday, April 20, 2025
HomeNATIONALबॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत, इलाके में हड़कंप

बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत, इलाके में हड़कंप

गाजियाबाद: गाजियाबाद के भोजपुरी इलाके में स्थित नॉर्थ ईस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य चोटिल हो गया. घटना शुक्रवार सुबह 4:00 बजे के आसपास की है. फैक्ट्री में लोहे का रोल बनाया जाता है और उस पर प्लास्टिक चढ़ाने का काम किया जाता है.

बालको के ‘निक्षय मित्र’ पहल की हुई सराहना, टीबी जागरूकता को मिला बढ़ावा

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को फैक्ट्री से रेस्क्यू किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान योगेंद्र, अनुज और अवधेश के रूप में हुई है. ये तीनों क्रमश: मोदीनगर, भोजपुर और जेवर के रहने वाले हैं. लक्की नाम का एक मजदूर घायल है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments