Tuesday, December 3, 2024
HomeNATIONALसलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, मैसेज कर मांगे...

सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, मैसेज कर मांगे 2 करोड़ रुपये

मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान को फिर एक बार जान मारने की धमकी मिली है. मंगलवार को  ट्रैफिक कंट्रोल को एक मैसेज आया जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी. सूत्रों ने बताया कि मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की. पुलिस सूत्रो के अनुसार मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में सलमान खान को कई बार जान मारने की धमकी मिली है. हाल ही में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी मिली थी जिसके बाद धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया था.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान को बीते 14 दिनों में जान से मारने की 3 धमकियां मिल चुकी है. बाबा सिद्दीकी हत्या कांड के बाद लगातार सलमान को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है. पहली धमकी 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्स ऐप नंबर पर भेजी गई थी जिस में मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments