Tuesday, January 28, 2025
Homeauto mobile5 स्टार रेटिंग वाली नई Skoda Superb फिर से लौट रही है,...

5 स्टार रेटिंग वाली नई Skoda Superb फिर से लौट रही है, 3 अप्रैल को होगी लॉन्च

New Skoda Superb: स्कोडा अपनी प्रीमियम लग्जरी कार सुपर्ब को एक बार से लॉन्च करने जा रही है । ये कार Audi, BMW, Mercedes-Benz और Volvo की कारों को टक्कर देती है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक 4th जनरेशन सुपर्ब 3 अप्रैल,2024 को लॉन्च होगी। BS6 फेज 2 एमिशन नोर्म्स लागू होने पर पिछले साल अप्रैल में 3rd जनरेशन सुपर्ब को बंद कर दिया था।

सुपर्ब अपने डिजाइन, साइज़, इंजन और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है । फिलहाल, यह कार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन अब यह फिर से वापसी कर रही है। आइये जानते हैं नए मॉडल में इस बार क्या कुछ खास और नया देखने को मिलने वाला है।

CBU के तौर पर लौटेगी नई स्कोडा सुपर्ब

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कोडा नई सुपर्ब को भारत में CBU (completely built unit) के तहत पेश करेगी, यानी इसका निर्माण भारत में नहीं होगा बल्कि इसे इंपोर्ट करने बेचा जाएगा सरकार के GSR 870 रुल के हिसाब से सिर्फ एक साल में 250 यूनिट्स को ही इम्पोर्ट किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में सुपर्ब की सिर्फ 100 यूनिट्स ही लेकर आएगी। जानकारी के मुताबिक नई सुपर्ब की कीमत 43 लाख से 45 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इंजन और पावर

नई स्कोडा सुपर्ब में BS6, 2.0 लीटर का फोर सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 190hp की पावर ओर 320Nm का टॉर्क देगा, इसमें 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। 7.8 सेकंड्स में यह कार 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। यानी इंजन काफी दमदार साबित होने वाला है। सेफ्टी के लिए कार में 360 डिग्री कैमरा, ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और 6 एयरबैग्स मिलेंगे। read more: भारत में लॉन्च हुई BMW iX xDrive50 इलेक्ट्रिक SUV, कीमत है 1.40 करोड़ रुपये

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments