पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया।
भ्रष्टाचारी का महिमामंडन ठईक नहीं, लाल किले से बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ”क्या कोई कुछ सोच सकता है कि देश में संविधान का शासन है। इसके बाद भी कुछ ऐसे लोग निकल रहे हैं, जो भ्रष्टाचार का महिमामंडन कर रहे हैं। ऐसे लोग स्वस्थ समाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है और यह चिंता का विषय है। यदि किसी भ्रष्टाचारी का महिमामंडन होगा तो जो आज ऐसा नहीं करता है, वह भी ऐसे रास्ते पर जाने की सोचेगा।”
PM Modi Independence Day Speech : आज देश आकांक्षाओं से भरा हुआ है। हमारे देश का नौजवान नई सिद्धियों को चूमना चाहता है, नए-नए शिखरों पर कदम रखना चाहता है। इसलिए हमारी कोशिश है कि हर सेक्टर में हो रहे कार्य को हम तेज गति दें और उसके द्वारा पहले हम नए अवसर पैदा करें। मुझे विश्वास है कि भारत की दिशा सही है, भारत की गति तेज है और भारत के सपनों में सामर्थ्य है। लेकिन इन सबके साथ संवेदनशीलता का हमारा मार्ग हमारे लिए ऊर्जामय नई चेतना भरता है।
मैन्युफैक्चरिंग का हब होगा भारत; लाल किले से पीएम मोदी का वादा
वो दिन दूर नहीं है जब भारत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब होगा…विश्व के बहुत सारे उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आप निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति निर्धारित करें, कानून-व्यवस्था के संबंध में उन्हें आश्वासन दीजिए। राज्यों के बीच निवेशकों को अपनी तरफ खींचने के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान, बनाएंगे मेडिकल की 75 हजार नई सीटें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की प्रचारी से मेडिकल के छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में हम मेडिकल की 75 हजार नई सीटें बनाएंगे।