Tuesday, December 3, 2024
HomeChhattisgarhChhattisgarh News : पागल कुत्ते का आतंक, एक दिन में 19 लोगों...

Chhattisgarh News : पागल कुत्ते का आतंक, एक दिन में 19 लोगों को काटा

लवन : नगर पंचायत लवन में मुख्य मार्ग के आसपास एक पागल हो चूके कत्ते ने सोमवार को आतंक मचा दिया। उसने एक ही दिन में 19 लोगों को खाट खाया। उसने एक-एक कर करीब 8-10 लोगों को लवन बस स्टैण्ड व मुख्य सड़क मार्ग पर हमला किया। आ जा रहे लोगों को जहां मिला वहां काट लिया। केवल कुछ ही घण्टो में उस पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को अपना निशाना बना लिया। उसके आतंक से परेशान लवन के लोगों ने उससे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन शांम तक उसे पकड़ नही पाये।

पागल कुत्ते के आतंक से लवन नगर में पूरी तरह से हडकंप मच गया है। वह कुत्ता चुपचाप आकर लोगों को झपट पड़ता है। पागल कुत्ता एक-एक करके लवन नगर में 19 लोगों को काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद सभी ने एंटी रैबीज लगवाने अस्पताल पहुंचने लगे। सामान्य काटने वाले 03 लोगों का इलाज लवन अस्पताल में हुआ। जबकि 14 अन्य लोगों को उचित ईलाज के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत लवन में सोमवार की सुबह 10 बजे से ही एक पागल कुत्ते की आतंक मचाने का सिलसिला शुरू हो गया था। उस पागल कुत्ते ने एक-एक करके लवन में ही 19 अलग-अलग लोगों को अपना निशाना बनाया। जिसमें 07 बच्चे व महिला पुरुष में 12 बच्चे व बुजुर्ग शामिल है।

Chhattisgarh News : पागल कुत्ते का आतंक, एक दिन में 19 लोगों को काटा

इनमें से 03 लोगों को लवन में ही एंटी रैबिज का डोज लगाया गया। बाकि 14 अन्य बच्चे व बुजूर्ग जिनको पागल कुत्तें ने ज्यादा काटा है उसे उचित और बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कई लोगों को पागल कुत्ते ने बुरी तरह से काटा है। एक व्यक्ति का अंगुठा ही काटकर निकाल दिया है। फिलहाल सभी का बलौदाबाजार में इलाज चल रहा है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments