Thursday, November 21, 2024
Homeauto mobileपैसेंजर व्हीकल की सेल में बादशाह बनी टाटा मोटर्स, देखने को मिली...

पैसेंजर व्हीकल की सेल में बादशाह बनी टाटा मोटर्स, देखने को मिली 6 फीसदी की शानदार बढ़त

पैसेंजर व्हीकल की सेल में बादशाह बनी टाटा मोटर्स, देखने को मिली 6 फीसदी की शानदार बढ़त
Tata Motors March Sale:
 भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक टाटा मोटर्स ने अपनी मार्च के महीने की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है. टाटा ने लगातार तीसरे महीने घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल्स की 50 हजार से ज्यादा कारों की बिक्री की है. कंपनी की बिक्री में कुल मिलाकर 14 फीसदी की खासी बढ़त हुई है.

टाटा के नए मॉडल्स की लॉन्चिंग के बाद से कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में टाटा ने 5.74 लाख पैसेंजर व्हीकल की सेल की है जो कि पिछले फाइनेंशियल ईयर से 6 फीसदी अधिक है. टाटा मोटर्स की मार्च में कुल घरेलू थोक बिक्री दो फीसदी बढ़कर 90,822 यूनिट रही है.

मार्च में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़त

टाटा मोटर्स ने साल 2024 के तीनों महीनों में पैसेंजर व्हीकल में 50 हजार से ज्यादा कारों की घरेलू सेल की है. कंपनी के अनुसार, मार्च में घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 50,297 यूनिट रही. वहीं, पिछले साल के मुकाबले टाटा ने इस साल मार्च के महीने में ज्यादा वाहन बेचे हैं. टाटा की साल 2023 में मार्च के महीने में घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित पैसेंजर व्हीकल्स की 44,044 यूनिट की सेल हुई थी. वहीं मार्च 2024 में ये सेल 14 फीसदी बढ़कर 50,110 यूनिट पर पहुंच गई. वेदांता बालको ने हासिल किया एएसआई का परफॉरमेंस स्टैंडर्ड वी3 सर्टिफिकेट

पैसेंजर व्हीकल की सेल में बादशाह बनी टाटा मोटर्स, देखने को मिली 6 फीसदी की शानदार बढ़त
फाइनेंशियल ईयर में 6 फीसदी की वृद्धि

ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस फाइनेंशियल ईयर में बिक्री में 6 फीसदी की बढ़त हासिल की है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 5,38,640 यूनिट की सेल की थी. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 5,70,955 यूनिट की सेल की है. वहीं, टाटा ने हाल ही में नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से चौथी तिमाही में अपनी सेल में 15 फीसदी का इजाफा किया है. साल 2022-23 के चौथे क्वार्टर में टाटा के 1,34,893 व्हीकल्स की बिक्री हुई थी. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में टाटा ने 1,55,010 व्हीकल्स बेचे हैं.

टाटा के नए प्रोडक्ट्स

टाटा ने हाल ही में कई नई सीएनजी और ईवी कारों की लॉन्चिंग की. टाटा के अपने मॉडल्स के डार्क एडिशन को भी मार्केट में उतारा. टाटा की नई नेक्सन, सफारी, हैरियर को टाटा ने वर्ष 2023-24 के चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया. वहीं जनवरी 2024 में आई टाटा पंच EV को भी लोग पसंद कर रहे हैं. इसके चलते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वेदांता बालको ने हासिल किया एएसआई का परफॉरमेंस स्टैंडर्ड वी3 सर्टिफिकेट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments