Thursday, November 21, 2024
HomeChhattisgarhब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में ‘‘विद्यार्थी परिषद गठन‘‘ समारोह आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में ‘‘विद्यार्थी परिषद गठन‘‘ समारोह आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में दिनांक- 16/07/2024 को सत्र 2024-25 के लिए छात्र परिषद गठन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगडे (सांसद जिला-जांजगीर-चाम्पा), श्री नारायाण प्रसाद चंदेल (पूर्व विधायक जिला-जाँजगीर-चांपा) और विशिष्ठ अतिथि में श्री आशुतोष गोस्वामी (नगरपालिका उपाध्यक्ष जिला-जांजगीर-चाम्पा), श्री अमर सिंह जांगडे (पी.ए. सांसद), श्रीमती बबीता धानुका (कोषाध्यक्ष ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर), अभिभावकों में श्री संदीप यादव, रितेश श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहें।

कार्यकम की शुरूवात मां सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। साथ ही सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम को दिशा प्रदान की गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का संस्था के संदस्यों द्वारा पुष्प् गुच्छ एवं भेंट चिन्ह के साथ स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में विद्यार्थी परिषद् के गठन द्वारा छात्रों को उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के प्रति तत्पर रहने एवं अनुशासन बनाए रखने की बात कही।

तत्पश्चात् संस्था के खेल शिक्षक श्री आशीष राउत एवं सहायक खेल शिक्षक श्री गौरव कटकवार जी द्वारा विद्यार्थी परिषद गठन की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की श्रेणी में शपथ ग्रहण समारोह में चयनित संस्था के विद्यार्थियों का बैच एवं शैशेज के द्वारा सम्मान किया गया तथा शपथ दिलाई गई। इस श्रेणी में हेड बॉय -गौरव यादव, हेड गर्ल -अनन्या श्रीवास्तव, डिप्टी हेड ब्वॉय -कृष्णा सिंह राजपूत, डिप्टी हेड गर्ल -तृषिका बजाज, अनुशासन प्रभारी बालक- अयान तम्रकर एवं समर सिंह, अनुशासन प्रभारी बालिका -लवली राठौर एवं सोनम पांडे, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय -रितेश सुर्या, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल -डिंपल केवट, उप खेल कप्तान बालक-अनमोल गोस्वामी, डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल -आद्या द्विवेदी, सांस्कृतिक प्रभारी बालक- ईशु बंसल, सांस्कृतिक प्रभारी बालिका- वाणीप्रिया तिवारी, डी. सांस्कृतिक प्रभारी बालक- यश साहू, डी. सांस्कृतिक प्रभारी बालिका -आहना सिंह, प्रार्थना प्रभारी बालक -अपूर्व साहू एवं प्रखर पांडे, प्रार्थना प्रभारी बालिका-अंशिका अग्रवाल एवं आराध्य शर्मा, केबिनेट सेक्रेटरी- श्रेय मशीह एवं सिमरन सिंह, को-ऑर्डिनेटर- सौम्या बंजारे, आयुष पाटले, रोशनी जाटवर, प्रत्युष सिंह, अनुप्रिया रत्नाकर, अनुष्का सिंह, दिशा निर्मलकर, महिमा साहू, अदिति मिश्रा, अनुष्का गोस्वामी, अंशिका राठौर, वॉलेन्टियर्स- आर्यन श्रीवास्तव, नमन गंर्धव, अधिष्ठ जायसवल, मुस्कान राठौर, प्रियंका राठौर, आदित्य कुमार राठौर, शिवांश द्विवेदी, रत्नेश साहू, पुष्कर राज केशरी, श्रेया कंवर, रूद्र साहू, बैंड एवं म्युजिक इंचार्ज, शौर्य तिवारी, आरव द्विवेदी, आर्ची धानुका एवं स्वप्निल सोन चयनित हुए। इस श्रेणी में हॉऊस प्रिफेक्ट्स- अभया हाउस (पीला) प्रीफेक्ट्स मंयक साहू, हर्षवर्धन, प्रर्थमा पांडे, सृष्टि सिंह, अजेय हाउस (हरा) प्रीफेक्ट्स- यश पटेल, रूद्र प्रताप मनु, शुभी पूर्णा, आशी अग्रवाल, आदित्य हाउस (लाल) प्रीफेक्ट्स- रूद्र सब्बरवाल, वेदांत लहरे, सौम्या तिवारी, आव्या अग्रवाल, अनंत हाउस (नीला) प्रिफेक्ट्स- सिद्धांत राज, अभिषेक तिवारी, चेतना पांडे, अदिति राठौर, चयनित हुए।

संस्था के चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को चारों सदनों के हाउस मेंटर के रूप में पदभार दिया गया। इनमें सुश्री प्रीति कोसरे, खुशबु पाठक, वृष्टि बोस, रीना महंत, योगेश देवांगन, प्रकाश पाण्डेय, सुनिल गुप्ता, सिद्धांत उदासी रहें। प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा विभिन्न सदनों से चयनित विद्यार्थियों को उनके पदानुसार शपथ दिलवाई गई। मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगडे जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि- ब्रिलियंट परिवार द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये मार्गदर्शिका है।

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में ‘‘विद्यार्थी परिषद गठन‘‘ समारोह आयोजित

ब्रिलियंट परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि श्री नाराणय चंदेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अलंकरण समारोह विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने की दिशा प्रदान करती है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती नीलम सिंह द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन सुश्री रीना महंत द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ एवं ग्रउड लेवल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments