Thursday, November 21, 2024
HomeChhattisgarhChhattisgarh : प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन द्वारा उद्योग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं...

Chhattisgarh : प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन द्वारा उद्योग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन

आज प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी मुलाकात कर उद्योग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में रुके हुए भुगतान, मिलिंग दर में वृद्धि, परिवहन दर की विसंगतियां, बारदाने की दर में विसंगतियां, फोर्टीफाइड चांवल का भुगतान, अनावश्यक लगने वाली पेनल्टी और अन्य मुद्दों पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया, और बताया की कैसे राइस मिल उद्योग भुगतान के अभाव में आर्थिक संकट से जूझ रहा है और राइस मिलर शासन के धान खरीदी पॉलिसी की अहम हिस्सा है। रोजगार की दृष्टि से पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा रोजगार राइस मिल उद्योग से ही प्राप्त होता है। किंतु आर्थिक भार के कारण उद्योग की कमर टूटते जा रही है।

मुख्यमंत्री जी ने तत्परता से सभी समस्याओं को सुना और पूर्ण निराकरण का आश्वासन दिया और उनके निज सचिव श्री बसव राजु ias ने भी गंभीरता के साथ संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। उपस्थित राइस मिलर माननीय मुखमंत्री जी की बातो से राहत की सांस लेते हुए, समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त नजर आए।

योगेश अग्रवाल के साथ संगठन के प्रमुख विजय तायल, प्रमोद जैन और अन्य मिलर उपस्थित थे। जांजगीर चांपा जिले से मनोज पालीवाल, बांके अग्रवाल, संजय भोपालपुरिया, हरी मोदी, सौरभ डिडवानिया, आशीष अग्रवाल, अंकित मोदी और अन्य मिलरो ने संगठन के प्रयास की सराहना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments