Friday, November 22, 2024
HomeChhattisgarhश्याम भक्तों के लिए उपयोगी व जानकारीवर्धक होगी श्याम खाटू दर्शन गाइड,...

श्याम भक्तों के लिए उपयोगी व जानकारीवर्धक होगी श्याम खाटू दर्शन गाइड, श्याम बाबा सेवा समिति ने कराया श्याम खाटू दर्शन गाइड का विमोचन

चांपा : स्थानीय श्री श्याम बाबा सेवा समिति द्वारा क्षेत्र के श्याम प्रेमियों के लिए प्रकाशित कराई गई श्री श्याम खाटू दर्शन गाईड नामक पुस्तिका का विमोचन मंगलवार 16जुलाई को दोपहर 2:30 बजे से हॉटल सुमित-इन के सभागार में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व विधायक तथा छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण प्रसाद चंदेल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्याम बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने की।

इस मौके पर पूर्व विधायक तथा छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण प्रसाद चंदेल ने कहा कि आगामी 18 जुलाई से प्रारंभ हो रही खाटू श्याम तृतीय दर्शन यात्रा में शामिल होकर खाटू जा रहे श्याम भक्त श्री श्याम खाटू दर्शन गाईड में समाहित जानकारी एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी पाकर वे लाभान्वित होंगे। उन्होंने अपनीपूर्व में की गई खाटू श्याम की यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा में शामिल हो रहे श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना करें।

चंदेल ने यात्रा की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भी यात्रा में शामिल होकर खाटू जा रहे सभी श्याम भक्तों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनकी फलदायक यात्रा की कामना की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने बाबा श्याम के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों के मंचासीन होने के पश्चात समिति की ओर से सभी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके पश्चात अतिथियों ने श्री श्याम खाटू दर्शन गाईड का विधिवत विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम शर्मा ने तथा अंत में आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर चांपा शहर एवं आसपास के लोगो सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

श्याम भक्तों के लिए उपयोगी व जानकारीवर्धक होगी श्याम खाटू दर्शन गाइड, श्याम बाबा सेवा समिति ने कराया श्याम खाटू दर्शन गाइड का विमोचन

तृतीय खाटू श्याम निशान यात्रा कल से
विगत दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी खाटू श्याम निशान यात्रा तृतीय का आयोजन 18 से 23 जुलाई तक किया जा रहा है। तृतीय वर्ष की यात्रा में इस बार कुल 221 यात्रियों का जत्था श्री श्याम प्रभु को निशान अर्पण करने के लिए 18 जुलाई को सुबह बिलासपुर से नर्मदा एक्सप्रेस से रवाना हो रहा है। सभी श्याम भक्त इस दिन रात्रि 10 बजे मुडवारा (कटनी) रेलवे स्टेशन से दयोदया एक्सप्रेस से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 1 19 जुलाई को ई को सुबह 11 बजे समी दोपहर का मोजन कर रिंगस के लिए रवाना होंगे जहां नहाने व फ्रेश होने की व्यवस्था है। अपरान्ह 3 बजे रिंगस से निशान यात्रा प्रारंभ कर रात्रि 9 बजे खाटू पहुँचकर सभी श्याम भक्त श्री श्याम प्रमु के दर्शन व निशान अर्पण करने के बाद रात्रि 10 बजे दो तारीख धर्मशाला में भोजन कर रात्रि विश्राम करेंगे। 20 जुलाई को सुबह 6 बजे खाटू दर्शन कर वे 10 बजे जीण माता दर्शन करने के बाद वहाँ से सालासर बालाजी के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां दर्शन व दोपहर भोज के बाद शाम 4 बजे सभी झुंझुनू पहुंचकर राणीसती दादी का दर्शन-पूजन कर मंदिर प्रांगण में रात्रि भोजन कर विश्राम करेंगे। 21 जुलाई को सुबह दर्शन-पूजन पश्चात सुबह 10 बजे जलपान के बाद सभी खारी वाले बालाजी के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचेगे। यहां दोपहर भंडारा प्रसाद लेने के बाद सभी मनसा देवी प्रस्थान कर वहां दर्शन-पूजन कर अपरान्ह चार बजे केड़ सतीदादी धाम पहुँचकर रात्रि भोजन व विश्राम करेंगे। 22 जुलाई को सुबह दर्शनपूजन के पश्चात् सुबह 8 बजे सभी पुष्कर जी के लिए प्रस्थान कर दर्शन पश्चात शाम 7 बजे अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस से उसलापुर के लिए रवाना होंगे। 23 जुलाई को शाम 7 बजे उसलापुर पहुंचकर सभी अपने-अपने साधनों से चाम्पा रवाना होंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments