Monday, September 16, 2024
HomeNATIONALपुणे में हैरान करने वाली वारदात, POCSO के तहत अरेस्ट टीचर ने...

पुणे में हैरान करने वाली वारदात, POCSO के तहत अरेस्ट टीचर ने रिहा होकर फिर की वही हरकत

पुणे: बदलापुर में बाल यौन शोषण की घटना के बाद अब औद्योगिक शहर पिंपरी चिंचवड़ से भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है. जहां  यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार एक शिक्षक को रिहा के बाद स्कूल ने फिर से काम पर रख लिया और आरोपी शिक्षक ने एक बार फिर बच्ची के साथ गलत हरकत की. अब पुलिस ने आरोपी शिक्षक के साथ स्कूल के 6 संचालको को भी गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला

निगडी प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित कीर्ति विद्यालय के आरोपी टीचर निवृत्ति कालभोर ने 12 साल की बच्ची को गलत तरीके से छूआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर POCSO के तहत मामला दर्ज किया था. हालांकि बाद में आरोपी रिहा हो गया था. रिहा होने के बाद आरोपी को फिर से स्कूल ने वापस काम पर रख लिया.  21 अगस्त, 2024 को आरोपी ने दोबारा वहीं अपराध किया और बच्ची के साथ गलत काम किया.

निगडी पुलिस के सामने जब फिर से ये मामला आया तो पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ स्कूल के निवृत्ति कालभोर कीर्ति विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक जाधव, ट्रस्टी चेयरमैन रोहिदास जाधव, लक्ष्मण हेंड्रे, अरविंद निकम, गोरख जाधव हनुमंत निकम और निवृत्ति कालभोर कीर्ति विद्यालय की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस मामले में निगड़ी पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के साथ पॉस्को एक्ट 7, 8 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments