Tuesday, November 4, 2025
HomeNATIONALRule Changes From 1st November : एलपीजी, बैंकिंग और पेंशन में आए...

Rule Changes From 1st November : एलपीजी, बैंकिंग और पेंशन में आए बड़े बदलाव, जानें क्या पड़ेगा असर आपकी जेब पर

Rule Changes From 1st November : नवंबर की शुरुआत होते ही आम जनता के लिए कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। कुछ बदलाव राहत देने वाले हैं तो कुछ का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। सरकार और वित्तीय संस्थानों की ओर से 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर, बैंकिंग, पेंशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन और आधार अपडेट से जुड़े नए नियम लागू कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये अहम बदलाव जो आपके रोजमर्रा के खर्चे और कामकाज को प्रभावित कर सकते हैं।

Vivo X300 Series: 200MP कैमरा और 6510mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आ रही Vivo X300 Series, देखे कीमत और फीचर्स डिटेल्स

नवंबर की शुरुआत में सरकार ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में थोड़ी राहत दी है। अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 4.5 से 6.5 रुपये तक घटाई गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का नया दाम 1,590.50 रुपये हो गया है, जबकि पहले यह 1,595.50 रुपये था। हालांकि, घरेलू यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी आम घरों की रसोई को फिलहाल राहत नहीं मिली।

अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और आसान हो गई है। 1 नवंबर से नया ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू हुआ है, जिसके तहत योग्य आवेदकों को 3 वर्किंग डे के अंदर जीएसटी रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा। यह दो कैटेगरी के आवेदकों पर लागू होगा- एक वे जिन्हें सिस्टम डेटा एनालिसिस के जरिए चुनेगा, और दूसरे वे जिनकी मासिक टैक्स देनदारी 2.5 लाख रुपये से कम होगी।

बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब आप अपने खाते या लॉकर में एक के बजाय 4 नॉमिनी तक जोड़ सकते हैं। ग्राहक यह भी तय कर सकते हैं कि हर नॉमिनी को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी। इससे भविष्य में विवाद की संभावना कम होगी।

Hero Splendor Plus Bike: 70-80kmpl का माइलेज और तगड़े फीचर्स वाली Hero Splendor + बाइक की GST कटौती के बाद देखे कीमत ?

सरकार ने पेंशनभोगियों को याद दिलाया है कि 1 से 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है। वहीं, NPS से UPS में स्विच करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई गई है।

अब अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से डिजिटल वॉलेट में 1000 रुपये से ज्यादा राशि लोड करते हैं, तो 1% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। वहीं, UIDAI ने आधार अपडेट फीस में बदलाव किया है। बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट फ्री, लेकिन बड़ों के लिए डेमोग्राफिक अपडेट 75 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट 125 रुपये में होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments