Saturday, July 26, 2025
HomeChhattisgarhचांपा-कोरबा मार्ग की सड़कें बदहाल: हादसे का इंतजार कर रहा शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों...

चांपा-कोरबा मार्ग की सड़कें बदहाल: हादसे का इंतजार कर रहा शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों की चेतावनी भी बेअसर

चांपा कोरबा मार्ग की सड़कों का हाल बेहाल शासन प्रशासन बड़ी दुर्घटना का कर रही इंतजार पूर्व में इसी सड़क पर जांजगीर-चांपा विधायक नेपौधारोपण कर शासन प्रशासन को जगाया था। जांजगीर चांपा चांपा ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही कोरबा रोड से बालाजी भवन कोरबा रोड सड़क की हालत पुनः बेहाल हो गई है लगातार इस विषय को अधिकारियों के संज्ञान में में लाते हुए भी किसी प्रकार का सुधार न होना ऐसा प्रतीत होता है कि शासन प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है उक्त सड़कों से भारी वाहन हमेशा कोयला लोड ट्राला और सभी भारी माल वाहक वाहन जाते रहती है वह वाहन तो किसी तरीके से निकल जाती है परंतु छोटे वाहनों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

 

सड़क इतनी बेहाल हो चुकी है कि व्यक्तियों का आना जाना दुबर हो रखा है आए दिन छोटी गाड़ियां ऑटो पलटती रहती है और यात्रियों को गंभीर चोटे आते रहती है इस विषय में हमारे साथी ने विगत 15 दिनों से लगातार कोरबा पीडब्ल्यूडी अधिकारी से संपर्क बनाया हुआ है और लगातार इस पर प्रयास रत है कि उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द हो जाए परंतु इतने सबके बावजूद भी अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रंग रही है पूर्व में इसी सड़क के लिए जांजगीर चांपा विधायक व्यास नारायण कश्यप ने उक्त सड़क के बीचो बीच धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क नुमा गढ़ों पर पौधारोपण किया था.

तब जाकर अधिकारियों के कान खड़े हुए थे और सड़क का निर्माण करवाया था फिर उसी स्थान की सड़क की हालत बस से बत्तर हो गई है क्या शासन प्रशासन फिर चाहती है कि कोई विधायक या नेता धरना पर बैठे तब जाकर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा राहगिरो को हो रही परेशानी का अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है इतनी शिकायतों के बाद भी उक्त सड़क का निर्माण न होना समझ से परे है अब देखना यह है कि उक्त समाचार प्रकाशन उपरांत शासन प्रशासन की नींद खुलती है या कुंभ करनी नींद बनी रहती है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments