Wednesday, July 30, 2025
HomeNATIONAL16 घंटे से ज्यादा का रेस्क्यू, 14 किलोमीटर पर ढही सुरंग, 8...

16 घंटे से ज्यादा का रेस्क्यू, 14 किलोमीटर पर ढही सुरंग, 8 फंसे… तेलंगाना हादसे का हर अपडेट पढ़ें

हैदराबाद: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन हिस्से के अंदर फंसे आठ लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान बीते 16 से ज्यादा घंटों से लगातार जारी है. सुरंग के अंदर राहत और बचाव कार्य चला रहे लोगों की मदद के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है. बचाव दल ने श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग के ढहे हुए हिस्से का निरीक्षण किया और अंदर जाने की कोशिश भी की. लेकिन मलबे के कारण अदंर जाने में फिलहाल सफलता नहीं मिल पाई है और आगे की रणनीति तैयार की जा रही है.

महाकुंभ में महापाप : प्रयागराज ले जाकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटों से कहा – ‘कुंभ में खो गई मां’

रात से जारी है बचाव कार्य

  • सुरंग में 13 किलोमीटर तक रास्ता साफ है.
  • 14 किलोमीटर अंदर निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढहा है.
  • घटनास्थल पर ढेर सारा मलबा जमा हो गया है.
  • मलबे के कारण बचाव दल आगे बढ़ने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं.
  • बचाव अभियान रात में भी जारी रहा.
  • सुरंग में फंसे लोगों को ताजा हवा पहुंचाई जा रही है.
  • सुरंग के अंदर से अभी भी तेज आवाज आ रही है.
  • एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर हैं.
  • सेना की भी मदद ली जा रही है.

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि राज्य सरकार विशेषज्ञों की मदद ले रही है, जिनमें पिछले साल उत्तराखंड में इसी तरह की घटना में फंसे श्रमिकों को बचाने वाले लोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सरकार सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की भी मदद ले रही है.

महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के VIDEO बनाकर डार्क वेब पर बेचा, पुलिस ने 2 को धर धबोचा

कैसे हुए ये हादसा

बताया जा रहा है कि हाल ही में निर्माण कार्य फिर से शुरू होने के बाद, शनिवार सुबह पहली पाली में 50 लोग 200 मीटर लंबी सुरंग बोरिंग मशीन लेकर सुरंग के अंदर गए थे. अधिकारी ने बताया, ‘कार्य के सिलसिले में वे सुरंग के अंदर 13.5 किलोमीटर तक गए थे, तभी अचानक छत ढह गई. मशीन के आगे चल रहे दो इंजीनियरों समेत आठ सदस्य फंस गए, जबकि 42 अन्य सुरंग के बाहरी गेट की ओर भागे और बाहर आ गए. ये कर्मी सुरंग के 14 किलोमीटर अंदर फंसे हुए हैं.

उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, ‘हमारी सरकार उन आठ लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. हमने उत्तराखंड की घटना में लोगों को बचाने में शामिल विशेषज्ञों से भी बात की है.’ केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments