Thursday, December 12, 2024
HomeNATIONALप्रिंसिपल को मारी गोली, फिर करने लगा डांस, नायक नहीं खलनायक हूं...

प्रिंसिपल को मारी गोली, फिर करने लगा डांस, नायक नहीं खलनायक हूं मैं…

छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर में शासकीय स्कूल के प्राचार्य की हत्या के मामले में सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र प्रिसिंपल की हत्या के बाद खुशी में डांस करने लगा और यह कहते हुए वहां से जा रहा है कि मैं खलनायक हूं। छात्र नाबालिग बताया जा रहा है इसलिए हम उसे ब्लर करके दिख रहे हैं।

प्रिंसिपल की बाथरूम में हत्या

जानकारी के अनुसारस, ओरछा रोड थाना के धमोरा शासकीय स्कूल में 12वीं के एक छात्र ने प्रिंसिपल की बाथरूम में गोली मार कर हत्या कर दी। सबसे शर्मनाक बात यह है की हत्या करने के बाद वह स्कूल में डांस रहा था जो सीसीटीवी में कैद हो गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमोरा में दोपहर का वक्त था तभी स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार सक्सेना बाथरूम गए थे। पीछे से आकर आरोपी दो नाबालिग छात्रों ने उन पर गोलियां चलाई। इसकी वजह से मौके पर ही प्रिंसिपल की मौत हो गई।

गोली मारकर प्रिंसिपल की स्कूटी से हुआ फरार

गोली मारने के बाद आरोपी छात्र बाथरूम से बाहर निकाला और उसके पीछे दो छात्राएं भी डरी सहमी हुई बाहर आती दिखाई दी। वारदात के बाद हत्यारा प्राचार्य के कमरे में गया और वहां से प्राचार्य की स्कूटी की चाबी लिया और गाड़ी चलाते हुए चला गया। हत्या में कुल दो छात्र शामिल है। इनमें से दोनो की पहचान हो गई है।

सामने आया सीसीटीवी 

सीसीटीवी फुटेज में साफ है कि हत्यारा छात्र खुशी से नाच रहा था जैसे उसने कोई बहुत महान काम किया हो। घटना का पता चलते ही भारी पुलिस बल वहां पहुंचा और एसपी अगम जैन मौके पर पहुंच कर कर सीसीटीवी की जांच की। एसपी का कहना है हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। बहरहाल आरोपी मौके से फरार है। स्कूल का प्रशाशन घटना की जानकारी होते हुए भी डर के कारण काफी कुछ छुपाने और ना बताने का प्रयास कर रहा है। दोनों आरोपी 12वीं क्लास के है जिनकी उम्र करीब 16 वर्ष बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments