Saturday, April 19, 2025
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ गौरव रत्न से सम्मानित हुई पोर्ट्रेट आर्टिस्ट नेहा शर्मा, ख्याति प्राप्त...

छत्तीसगढ़ गौरव रत्न से सम्मानित हुई पोर्ट्रेट आर्टिस्ट नेहा शर्मा, ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर जी के हाथों हुआ सम्मान

जांजगीर-चांपा- जांजगीर नैला की प्रतिभाशाली पोर्ट्रेट आर्टिस्ट नेहा शर्मा को छत्तीसगढ़ गौरव रत्न से सम्मानित किया गया है ।आर्टिस्ट नेहा शर्मा पूर्व पार्षद स्व.पवन शर्मा जी(वार्ड न.09 जांजगीर) की बहु एवं बिजनेसमेन व समाजसेवी श्री अनुराग शर्मा जी की धर्मपत्नी है l नेहा के पति भी इनका टैलेंट की सराहना करते हैं व साथ देते है।उक्त कार्यक्रम का आयोजन 15 अप्रैल 2025 को हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर जी उपस्थित थी उक्त कार्यक्रम का आयोजन इशिका लाइफ फाउंडेशन के अंतर्गत किया गया था कार्यक्रम के संयोजक श्री गोपाल शर्मा जी के द्वारा कार्यक्रम को विशाल रूप प्रदान किया गया था।

इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायिका शहनाज अख्तर जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया उनके द्वारा सामाजिक सांस्कृतिक एवं कला के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त लोगों का सम्मान किया गया इसी क्रम में पोर्ट्रेट आर्टिस्ट नेहा शर्मा जांजगीर का भी छत्तीसगढ़ गौरव रत्न से सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम के अतिथि प्रिंसिपल सर मनोज पाण्डे जी ने कहा कि यह हमारे समाज के लिए बड़ी गौरव की बात है कि ब्राह्मण समाज जांजगीर-नैला की बेटी को छत्तीसगढ़ गौरव रत्न से सम्मानित किया गया है।

उनके द्वारा कहा गया कि आज तक हमारे समाज की महिला,बेटी सिर्फ समाज के अंतर्गत ही सम्मानित होती थी परंतु छत्तीसगढ़ गौरव रत्न से बडे मंच पर सम्मानित होना हमारे समाज के लिए गर्व की बात है इसी क्रम में आज की नारी चूल्हा चौका के साथ अपने प्रतिभा के प्रति भी कार्य करने के लिए अपनी सहभागिता निभा रही है यह हमारे लिए खुशी की बात है,मै उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं वह इसी तरह अपने पथ पर आगे निरंतर बढ़ती रहे उक्त कार्यक्रम में सम्मानित होने उपरांत पोर्ट्रेट आर्टिस्ट नेहा शर्मा ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहां की उक्त सम्मान आप सबके सहयोग से मिला है इसके लिए मैं आप सब की आभारी हूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments