Wednesday, November 5, 2025
HomeNATIONALPM मोदी नौसेना के साथ मनाएंगे दिवाली, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर...

PM मोदी नौसेना के साथ मनाएंगे दिवाली, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर होगा विशेष जश्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली जवानों के साथ ही मनाने वाले हैं। पीटीआई सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आज दिवाली गोवा के तट पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ मनाएंगे। दरअसल, गोवा में नौसेना के साथ दिवाली मनाने की योजना पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने को लेकर है।

Diwali Train Ticket Transfer Rules: दिवाली ट्रेवल अलर्ट… क्या माता-पिता के कन्फर्म टिकट पर बेटा या बेटी कर सकते हैं सफर? जानिए रेलवे का नियम

हर साल बॉर्डर पर दिवाली मनाते हैं PM मोदी

2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी हर साल दिवाली बॉर्डर पर जवानों के साथ ही मनाते आ रहे हैं। पीएम मोदी दिवाली के मौके पर जवानों को मिठाई खिलाकर और दीप जलाकर उनका हौसला बढ़ाते हैं।

पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए X पर लिखा है, ”सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।”

देशवासियों से भारतीय उत्पाद खरीदने की अपील

इससे पहले पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि आइए, ”इस त्योहार को 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत, उनकी रचनात्मकता और इनोवेशन का जश्न मनाकर मनाएं। इस मौके पर भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहो ये स्वदेशी है! आपने जो खरीदा है, उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी करें। इससे आप दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करे।”

Samsung Galaxy S25 New Price: 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले S25 Phone पर मिल रही पुरे 20,000 से ज्यादा की छूट, देखे

LoC से जैसलमेर तक, जवानों की खास दिवाली

एक तरफ जहां पूरे देश में दिवाली की धूम है। लोग दीये जलाकर, आतिशबाजी कर रौशनी के इस पर्व को मना रहे हैं। खुद पीएम मोदी गोवा के समुद्र तट पर नौसेना के जवानों संग दिवाली मनाने जा रहे हैं तो देश के दूसरी सीमाओं पर हमारे जाबांज जवान भी दिवाली मना रहे हैं तो बॉर्डर पर हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सुरक्षाबलों के जवान भी अपने खास अंदाज में दिवाली मना रहे हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जीत वाली दिवाली

जवानों के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद ये पहली दिवाली है और इस दिवाली को देश के जांबाज जवान यादगार तरीके से मनाना चाहते हैं। तभी तो बॉर्डर पर दिवाली के मौके पर भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments