नई दिल्ली : अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे 119 भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमानC-17 ग्लोब मास्टर अमृतसर एयरपोर्ट पर शनिवार रात 11:40 पर लैंड कर चुका है। अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर निर्वासित होकर आ रहे परिजनों को लेने के लिए उनके परिवार के लोग भी पहुंच चुके हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ लेने के बाद यह दूसरी बार है जब 100 से ज्यादा भारतीयों को संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्वासित किया गया हो। निर्वासित किए गए इन 119 लोगों में से 100 लोग पंजाब और हरियाणा से हैं। इनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का एक-एक नागरिक है।
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अवैध प्रवासियों के इस दूसरे समूह में चार महिलाएं और दो नाबालिग शामिल हैं, जिनमें एक 6 साल की बच्ची भी है। इनमें से ज्यादातर निर्वासित लोगों की उम्र 18 से 30 साल के बीच है। इसी बीच खबर है कि रविवार को निर्वासित भारतीयों को लेकर तीसरा विमान भारत पहुंचेगा। सूत्रों के मुताबिक इस विमान में 157 भारतीय सवार होंगे।
इससे पहले ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ही दिनों बाद यानि 5 फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध अप्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था। इन 104 लोगों में से कई राज्यों के लोग शामिल थे। इन लोगों को हाथों में हथकड़ी और पेरों में बेडियां डालकर लाया गया था, जिसकी संसद से लेकर सड़क तक काफी आलोचना हुई थी। एयरपोर्ट पर इन लोगों के रिकॉर्ड्स को चेक करके इन्हें अपने-अपने घरों की तरफ रवाना कर दिया गया था।