Tuesday, January 13, 2026
HomeBusinessPetrol Diesel Price Today 24 Dec 2025: आज के पेट्रोल-डीजल रेट, जानें...

Petrol Diesel Price Today 24 Dec 2025: आज के पेट्रोल-डीजल रेट, जानें अपने शहर का भाव

Petrol Diesel Price Today 24 Dec 2025: अगर आज आप पेट्रोल पंप जाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि राजधानी दिल्ली में ईंधन किस भाव पर मिल रहा है. 24 दिसंबर, बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर उपलब्ध है. देश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक जैसी नहीं होतीं. इसकी वजह यह है कि हर राज्य अपने हिसाब से टैक्स और शुल्क लगाता है, जिससे एक ही दिन में शहरों के बीच कीमतों का फर्क साफ दिखाई देता है.

Protest Against Bangladesh: दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन, हिंदू युवक की हत्या के विरोध में उग्र हुई भीड़

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम

आज कई शहरों में पेट्रोल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है. दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में दाम स्थिर हैं, वहीं पटना और जयपुर जैसे शहरों में कुछ बदलाव नजर आ रहा है.

ISRO का ऐतिहासिक कमर्शियल मिशन: 24 दिसंबर को LVM3-M6 से लॉन्च होगा ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ उपग्रह

शहर पेट्रोल कीमत (₹) डीजल कीमत (₹)
नई दिल्ली 94.77 87.67
मुंबई 103.54 90.03
चेन्नई 100.9 92.48
कोलकाता 105.41 92.02
लखनऊ 94.57 87.67
हैदराबाद 107.46 95.7
बैंगलोर 102.92 90.99
भुवनेश्वर 100.93 92.51
चंडीगढ़ 94.3 82.45
तिरुवनंतपुरम 107.3 96.18
जयपुर 104.72 90.21
पटना 105.58 91.81
गुड़गांव 95.51 87.97
नोएडा 95.12 88.29
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments