Saturday, August 30, 2025
HomeNATIONALNikki Murder Case: विपिन के भाई ने खोली निक्की हत्याकांड की पोल,...

Nikki Murder Case: विपिन के भाई ने खोली निक्की हत्याकांड की पोल, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए 26 साल की निक्की की हत्या केस में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या के आरोपी निक्की के पति विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र जो इस केस का सबसे बड़ा किरदार है, जो हत्या कांड का चश्मदीद है उसने जो बताया है वो चौंकाने वाला है। निक्की को जली अवस्था में देवेंद्र ही अस्पताल ले गया था। उसने बताया कि, निक्की के साथ विपिन के मां बाप भी उसके साथ अस्पताल में थे जबकि निक्की की बहन कंचन और निक्की का पूरा परिवार कह रहा है कि परिवार अस्पताल नहीं आया था।

Trump Tariff on India: 27 अगस्त से भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ, ट्रंप प्रशासन ने नोटिस जारी किया

पूरी घटना का आंखों देखा हाल

विपिन के ताऊ के लड़के देवेंद्र ने बताया, रास्ते मे निक्की पानी मांग रही थी। फोर्टिस अस्पताल जाकर डॉक्टर ने देवेंद्र के सामने पूछा कैसे हुआ, तो निक्की ने कहा, रसोई में सिलेंडर फट गया था उससे आग लगी। यही बयान डॉक्टर ने बयान रिकार्ड किया था। बाद में कंचन के परिवार ने अलग कहानी बना दी। सीसीटीवी फुटेज निकालें, अस्पताल के बयान निकालें

विपिन भाटी के सगे ताऊ का लड़का देवेंद्र, जो निक्की को अस्पताल लेकर गया उसने बताया, जो कहा जा रहा है वो बिल्कुल गलत है, आग निक्की ने खुद लगाई थी।

घर के बाहर विपिन की किराना स्टोर की दुकान है, सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शाम 5 बजकर 40 मिनट पर विपिन और उसका 5 साल का बेटा दुकान के बाहर खड़े हैं। विपिन के कजन और पड़ोसियों के मुताबिक घर मे सिर्फ कंचन और निक्की मौजूद थे। जब शोर हुआ तो विपिन घर में भागा और फिर बाहर आया। शोर मचाते हुए बताया कि निक्की ने आग लगा ली।

Kolkata Gang Rape : दीवार के छेद से पीड़िता का वीडियो बनाते थे आरोपी; चार्जशीट में बड़े दावे

पड़ोस में विपिन के ताऊ के लड़के और पड़ोसी ऊपर गए। निक्की जली हुई थी और कह रही थी मुझसे गलती हो गई मुझे बचा लो। कंचन एक तरफ खड़ी होकर वीडियो बना रही थी। सास सामने दूध लेने गई थी वो भी आ गई और रोने लगी। निक्की को चादर ढंक कर नीचे लेकर आए, विपिन ने बाइक आगे करके लगा रखी थी पर वो बहुत होपलेस हो रहा था उससे गाड़ी नहीं चल पा रही थी। तब देवेंद्र ने उसको ड्राइविंग सीट से उतारा और खुद तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर जिसमें बगल की सीट पर विपिन के पिता सतवीर और पीछे मां दयावती थी।

सभी सीधा फोर्टिस अस्पताल गए । वहां ससुराल वाले भी आ गए, ससुर और पिता एक साथ थे, फिर उसे एम्बुलेंस में लेकर सफदरजंग गए। पुलिस भी अस्पताल में थी, उन्होंने भी देखा था।

विपिन के परिवार का कहना है निक्की के परिवार के लोग झूठा दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। शादी को 9 साल हो गए थे कभी दहेज की बात नहीं आई।

जो वीडियो कंचन ने एडिट करके इंस्टाग्राम पर डाला था वो फरवरी का वीडियो है, वीडियो की हकीकत ये है कि दोनों बहनें घर के सेकेंड फ्लोर पर पार्लर चलाती थीं।

पास के गांव में किसी का फंग्शन था और कंचन निक्की को वहां मेकअप करने के लिए बुलाया गया था, विपिन उसके परिवार ने बाहर मेकअप करने जाने के लिए मना किया कहा और कहा, जो करना है घर करो बाहर नहीं जाना।

इस बात पर निक्की और विपिन की बहस हुई झगड़ा हुआ, निक्की ने पार्लर की कैंची विपिन की कमर पर मार दी।

वीडियो में विपिन की कमर पर खून भी दिख रहा है फिर इनकी मारपीट होती है, विपिन की मां भी उसको मारती है, पर वो पार्ट कंचन ने नहीं दिखाया। मारपीट का ये वीडियो फरवरी का है और 21 अगस्त की आग से जली वीडियो एडिट करके उसने ही सोशल मीडिया पर डाला है।

Greater Noida Nikki murder case : सास, ससुर और जेठ गिरफ्तार, पति ने कहा-नहीं है कोई पछतावा

कंचन क्यों झूठ बोल रही है, उसको पता होगा।

निक्की के पिता, मां सब झूठ बोल रहे हैं।

हमने सीसीटीवी फुटेज, ऑडियो एडिट वीडियो सब पुलिस को दे दिया है।

पुलिस इंसाफ करे, विपिन उसके परिवार को गलत फसाया जा रहा है उनको न्याय मिले।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments