Tuesday, November 4, 2025
HomeMungeliMungeli News : शिवसेना राष्ट्रीय सचिव के आगमन को लेकर जिला इकाई...

Mungeli News : शिवसेना राष्ट्रीय सचिव के आगमन को लेकर जिला इकाई की बैठक आयोजित…तीनों ब्लाक के पदाधिकारी रहे मौजूद

( दिगम्बर यादव मुंगेली ) मुंगेली ,शिवसेना की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस में हुई। बैठक में मुंगेली जिला तीनों ब्लाक के पदाधिकारियों ने भाग लिया। संगठन को सुदृढ़ करने और जमीनी स्तर तक विस्तार देने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता शिवसेना के संगठन महामंत्री राजेश ठावरे ने की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, प्रदेश महासचिव सुनील झा, संतोष कौशल सचिव, प्रभु वस्त्रकार, यशवंत, नीलमणि कौशिक, रमेश,उपाध्यक्ष शिवराम , केसरवानी, महासचिव एचएन पालीवार, प्रदेश सचिव सुरज साहू,रायपुर महानगर अध्यक्ष साई प्रजापति, भिलाई जिलाध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, राष्ट्रीय सचिव शिवसेना महाराष्ट्र के अभिजीत अडसूल का आगमन 16 जून को रायपुर में होने जा रहा है। किसको लेकर बैठक की गई।

 

महासचिव रेशम जांगड़े ने कहा कि 16 जून को शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में चरणबद्ध बैठकें की जा रही हैं। संगठन महामंत्री राजेश ठावरे ने जानकारी दी कि एक और बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कर्मठ और निष्ठावान पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष सनत पटेल ने भी संगठन की मजबूती पर जोर दिया। युवा वर्ग को सक्रिय रूप से जोड़ा जाएगा और प्रत्येक कार्यकर्ता को उसकी क्षमता अनुसार जिम्मेदारी दी जाएगी । जिसमें उपस्थित धनंजय टंडन युवासेना जिलाध्यक्ष , श्याम सुंदर किसान सेना जिला अध्यक्ष , रमेश सिंह राजपूत जिलाध्यक्ष प्रभार, संतोष दाऊ ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली,इंद्र यादव मीडिया प्रभारी , कमलेश नट जारहगांव बूथ प्रभारी , दीपक श्रीवाश लोरमी ब्लाक अध्यक्ष, कुलेश्वर साहू ब्लाक उपाध्यक्ष, रामलाल विधानसभा प्रभारी लोरमी, सुरेंद्र यादव ब्लाक सचिव, संतोष पटेल ,रोहित चंद्राकार महिला सेना से धरमिन, पंच बाई, मीना बाई विश्वकर्मा,

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments