(sudhesh Pandey, Beauro Mungeli)मुंगेली। स्थानीय जेसीज पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, मुंगेली में आनंद मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत जेसीज शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के संरक्षक श्रीकांत गोवर्धन, डॉ. संजय अग्रवाल, अध्यक्ष हिमांशु कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल, सह सचिव कन्हैया लाल कोटड़िया, सदस्य महेश ठाकुर, श्रीमती मिश्रा, श्रीमती शीला जायसवाल, श्रीमती अपूर्वा गोवर्धन तथा विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का परिचय दिया। समिति के अध्यक्ष हिमांशु कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
आनंद मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें छात्रों और उनके अभिभावकों ने विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे- ढोकला, पानीपुरी, चाट, फ्रूट कस्टर्ड, पॉपकॉर्न, भेल आदि प्रमुख थे। सबसे ज्यादा भीड़ पानी पूरी और मैगी के स्टाल में देखने मिली ,तो वही चाय ने भी जमकर बाज़ी मारी। बच्चों को दुकानदार बने देखकर पालक भी अति उत्साहित हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से 12वीं के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों के निर्देशन में 12वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत ही मनमोहक तरीके से किया गया जिसमें विभिन्न नृत्य की प्रस्तुति को भथरी, महाराष्ट्रीयन, पंजाबी, छत्तीसगढ़ी बोली में आमंत्रित कर बहुत ही सहजता के साथ लोगों का मन अपनी और आकर्षित कर लिया। उन्होंने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और प्रेरक संगीत आदि प्रस्तुत किए, नन्हे बच्चों द्वारा “मेरा जूता है जापानी “गाने ने राज कपूर की याद दिलायी तो वही “भाग फिरंगी भाग “ने रानी लक्ष्मीबाई के संघर्ष को याद दिला दर्शकों को रोमांचित कर दिया ।नाटकों में मोबाइल के अधिक प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव एवं नशे की बुराई जैसे नाटकों के माध्यम से लोगों को जागृत किया तथा कई नाटक के मंचन द्वारा लोगों को हंसी से लोटपोट भी किया । कार्यक्रम के बीच- बीच में खाने के स्टाल के रोचक विज्ञापन ने दर्शकों को मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने मिले हुए अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण कौशल के साथ किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। यह कार्यक्रम स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक यादगार अनुभव रहा।