मुंबई : मुंबई के बीएमडब्लू हिट ऐंड रन मामले में कई बातें निकलकर सामने आ रही हैं। सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में बताया है कि आरोपी मिहिर शाह स्कूटी में टक्कर मारने के बाद महिला को करीब डेढ़ किलोमीटर तक बोनट में फंसाए घसीटता रहा। इसके बाद उसने ड्राइवर से सीट बदल ली। इसके बाद ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बिदावत ने गाड़ी को पीछे लिया और दूसरी बार महिला को कुचल दिया। पुलिस ने कहा कि यह सब केवल जांच को प्रभावित करने के लिए किया गया था।
बता दें कि आरोपी मिहिर शाह घटना के बाद से ही फरार है। वहीं उसके पिता राजेश शाह और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को दोनों को सेवरी में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था। शाह को पहले न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और फिर उन्हें जमानत मिल गई है।
घठना रविवार की है जब 45 साल की कावेरी नखवा अपने पति के साथ स्कूटी से जा रही थीं। तभी एक अनियंत्रित तेज बीएमडब्लू कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में महिला की मौत हो गई। मेट्रोपलिटन मैजिस्ट्रेट सुहास भोसले से पुलिस ने कहा, हमें सीसीटीवी फुटेज मिला है जिससे पता चलता है कि मिहिर और बिदावत ने सीट बदली ती। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद मिहिर ने अपने पिता को फोन किया था और उन्होंने कहा था कि वह भाग जाए। राजेश शाह ने ड्राइवर से इस हादसे की जिम्मेदारी लेने को कहा था।
पुलिस की तरफ से पेश हुई वकील भारती भोसले ने कोर्ट में कहा कि महिला टायर और बंपर के बीच में फंस गई थी और उसे डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा गया। इसके बाद आरोपी ने गाड़ी रोकी और उसे निकाला गया। इसके बाद बिदावत ड्राइवर सीट पर बैठा और उसने गाड़ी रिवर्स की। ऐसे में एक बार और महिला को कुचल दिया। दोनों ही आरोपी सी लिंक से बांद्रा की तरफ जा रहे थे। तभी कालानगर इलाके में कार खराब हो गई और इसके बाद उन लोगों ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की। वहीं से मिहिर नदारद हो गया और बिदावत कार के पास खड़ा रहा।
पुलिस अधइकारी ने बताया, राजेश शाह बिदावत के पास पहुंचा और उसने कहा कि गाड़ी को खींचकर ले जाने के लिए वाहन बुलाया है। तभी पुलिस पहुंच गई और दोनों को धर दबोचा। ड्राइवर ने कबूल किया है कि शाह ने उससे घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया कि शाह और बिदावत वाहन को डिस्पोज करने की योजना बना रहे थे। बता दें कि शाह पालघर में शिवसेना का उपनेता था। फिलहाल वह शिंदे सेना के साथ है।