राजस्थान : राजस्थान में जयपुर के भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 35 लोग के झुलसने की खबर सामने आ रही है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी. वहीं 5 एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग को बुझाया गया. इसके साथ ही रेस्क्यू का काम भी तेजी से चल रहा है. आग की चपेट में आकर सीएनजी की दस से बारह गाड़ियां जल चुकी है.
आग की चपेट में आया गाडियों का गोदाम
गाड़ियों से भरा गोदाम भी आग की चपेट में आ गया. एक साथ दर्जनों गाड़ियों में आग लगी है. गैस टैंकर और एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हुई थी. जिसके बाद एक के बाद एक ब्लास्ट होते गए. ब्लास्ट की चपेट में आस पास की गाड़ियां भी आ गई. बस की सवारियों ने उतरकर जान बचाई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. गाड़ियों में फंसे हुए लोगों को फायर फाइटर्स, सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया.