Tuesday, November 12, 2024
HomeNATIONALबंगाल में टला बड़ा ट्रेन हादसा, तीन कोच पटरी से उतरे; मच...

बंगाल में टला बड़ा ट्रेन हादसा, तीन कोच पटरी से उतरे; मच गई अफरा-तफरी

पश्चिम बंगाल : नालपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई कोच पटरी से उतर गए। दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुताबिक बी1 समेत तीन कोच डीरेल हो गए। रेलवे के सीपीआरओ ओमप्रकाश चरण के मुताबिक इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया, सुबह करी 5 बजकर 30 मिनट पर सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ कोच मिडल लाइन से खिसककर डाउन लाइन पर चले गए। एक पार्सल वैन और दो यात्री कोच डीरेल हुए हैं। हालांकि किसी को ज्यादा चोट आने की खबर नहीं है। यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गई है।

रेलवे ने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन तुरंत सहायता के लिए रवाना कर दी गई हैं। यात्रियों को कोलकाता लाने के लिए कई बस भी भेजी गई हैं।

बता दें कि बीते पांच सालों में देश में रेल हादसों में 350 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 1000 के करीब लोग घायल हुए हैं। पांच साल में छोटे बड़े करीब 200 ट्रेन हादसे हो चुके हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पिछले महीने कहा था कि 10 साल पहले हर साल करीब 171 रेल दुर्घटनाएं होती थीं जो कि अब घटकर 40 हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments