Saturday, March 22, 2025
HomeChhattisgarhLormi News : जनपद पंचायत लोरमी के क्षेत्र क्रमांक 04 अखरार से...

Lormi News : जनपद पंचायत लोरमी के क्षेत्र क्रमांक 04 अखरार से बेदराम पटेल ने भरा नामांकन..मिल रहा अपार जनसमर्थन

मुंगेली , जिले के लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 अखरार से दरवाजा निवासी बेदराम पटेल ने अपना नाम निर्देशन फार्म जमा किया है । लोरमी ब्लाक मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसके बावजूद कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। जिसे देखते हुए बेदराम पटेल ने जन प्रतिनिधि बनकर समस्याओं को दूर करने का मंशा बनाया है ।

 

बेदराम पटेल मूलतः किसान परिवार से आते है और अपने शिक्षा एवं सामाजिक व निजी कार्यों में ही व्यस्त रहते है । क्षेत्र में पटेल परिवार का अपने समाज के अलावा अन्य समाज और लोगों से संबंध मधुर हैं जिसके चलते चुनाव में सफलता मिलने का आसार दिखाई देता हैं। चुनाव में सफलता मिलने का भी वजह क्षेत्र का विकाश कराना ही है ।

सवाल आपका चैनल से खास बातचीत में बेदराम पटेल ने बताया कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का होगा विस्तार इसके अलावा गांव में बिजली ,सड़क ,शिक्षा , स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का आभाव बना रहता हैं जिसे दूर करने का भरपूर कोशिश करने का मजबूत इरादा है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments