Thursday, November 21, 2024
HomeNATIONALLok Sabha Election 2024: व्हाट्सएप ग्रुप मेंबर की आपत्तिजनक पोस्‍ट के लिए...

Lok Sabha Election 2024: व्हाट्सएप ग्रुप मेंबर की आपत्तिजनक पोस्‍ट के लिए Admin पर होगी कार्रवाई

Lok Sabha Election 2024: अगर आप भी किसी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन हैं तो इस खबर पर गंभीरता से ध्यान दें। व्हाट्सएप ग्रुप से भेजे गए आपत्तिजनक (झूठे) संदेशों के लिए भी एडमिन जिम्मेदार होगा।

इसके तहत इलाहाबाद हाई कोर्ट ने व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है.

आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस मामले में, व्हाट्सएप ग्रुप लेकर आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया था. याचिकाकर्ता समूह के प्रशासक ने हाईकोर्ट में आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग की. यह आदेश न्यायमूर्ति मोहम्मद आलम ने दिया. इमरान मलिक के आवेदन पर दिया गया।

कोर्ट जिम्मेदार ठहराया है

आवेदक ने बताया कि वह ग्रुप एडमिन है। उन्होंने ग्रुप में प्रधानमंत्री की बदली हुई फोटो पोस्ट नहीं की. यह तस्वीर ग्रुप के सदस्य निज़ाम आलम ने पोस्ट की थी. इसके लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. कहा कि ग्रुप एडमिन होने के नाते सदस्यों के गलत कार्यों के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। ऐसे में उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामला रद्द किया जाना चाहिए. साथ ही सरकारी वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता एक ग्रुप एडमिन है.

एडमिन होने के नाते वह ग्रुप का सह-विस्तृत सदस्य है। इस कारण यह नहीं कहा जा सकता कि याचिकाकर्ता ने आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत कोई अपराध नहीं किया है। हाई कोर्ट ने माना कि याचिकाकर्ता एक ग्रुप एडमिन है। गलत संदेशों के लिए भी यह जिम्मेदार है। ऐसे में साफ है कि व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को इस फैसले पर ध्यान देना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments