लायंस क्लब चांपा द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्ड्री स्कूल जांजगीर-चांपा जिले का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है। न्यूनतम शुल्क में उच्चतम शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में चहुंमुखी प्रतिभा का विकास इसका मूल उद्देश्य है। लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन, वाईस चेयरमेन लायन डॉ. के. पी. राठौर, सचिव लायन डॉ. वाय. के. शर्मा एवं सदस्य लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल, लायन संतोष कुमार सोनी, लायन बजरंग अग्रवाल, लायन डॉ. जी. पी. दुबे, लायन सी.ए. सुरेश अग्रवाल, लायन नंदकुमार देवांगन के कुशल नेतृत्व में स्कूल सतत् रूप से विकासशील है। प्राचार्य श्रीमती अजिता वी. के. के अलावा संस्था में कार्यरत लगभग 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं 30 अन्य स्टॉफ के माध्यम से बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु कटिबद्ध है।
विशेषताएं:-
* सभी बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की सुविधा।
* बच्चों के लिए भव्य गार्डन की सुविधा।
* कक्षा नर्सरी, के.जी वन एवं के.जी. टू के बच्चों के लिए सुसज्जित क्लास रूम।
* प्राथमिक से हायर सेकेण्ड्री तक कम्प्यूटर शिक्षा की अतिरिक्त सुविधा।
* भव्य आडिटोरियम के साथ कम्प्यूटर लेब, फिजिक्स लेब, केमेस्ट्री लेब, बायो लेब, मैथ्स लेब।
* खेलकूद में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व ।
* स्कूल में सी.सी.टी.वी. कैमरा के माध्यम से सतत निगरानी।
नर्सरी से बारहवीं तक की कक्षाओं में प्रवेश हेतु संपर्क करें:-
मोबाईल नं. 7819796804, 9425533099
Website: www.lionsschoolchampa.com, E-mail:lionsschoolchampa@gmail.com