Wednesday, February 5, 2025
HomeNATIONALकर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार का हुआ एक्सीडेंट, बड़ा हादसा...

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार का हुआ एक्सीडेंट, बड़ा हादसा होने से टला

कर्नाटक : कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार का मंगलवार सुबह एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क दुर्घटना में मंत्री बाल-बाल बच गईं। एक्सीडेंट के वक्त कार में उनके भाई और कर्नाटक विधान परिषद ((MLC) के सदस्य चेन्नाराजु भी मौजूद थे, जिन्हें चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

कित्तूर में हादसे की चपेट में आई कार

घटना मंगलवार सुबह 5:30 बजे के करीब जिले के कित्तूर इलाके में घटी। सोमवार को बेंगलुरु में पार्टी के अलग-अलग कार्यक्रम और शाम में विधायक दल की बैठक में  हिस्सा लेने के बाद मंत्री लक्ष्मी हेब्बलाकर ने सड़क के रास्ते बेलगावी जाने का फैसला किया, क्योंकि देर शाम को बेंगलुरु से बेलगावी की फ्लाइट नहीं है।

मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार क्षतिग्रस्त

कित्तूर में हादसे की चपेट में आई कार

घटना मंगलवार सुबह 5:30 बजे के करीब जिले के कित्तूर इलाके में घटी। सोमवार को बेंगलुरु में पार्टी के अलग-अलग कार्यक्रम और शाम में विधायक दल की बैठक में  हिस्सा लेने के बाद मंत्री लक्ष्मी हेब्बलाकर ने सड़क के रास्ते बेलगावी जाने का फैसला किया, क्योंकि देर शाम को बेंगलुरु से बेलगावी की फ्लाइट नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments