Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhChampa: एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में जमकर बरसे

Champa: एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में जमकर बरसे

चांपा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में ब्लॉक चाम्पा में शहर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता सहित जांजगीर चाम्पा के विधायक ब्यास कश्यप ने प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए उच्चधिकारियों को खुली चेतावनी दी जल्द से जल्द विद्युत दर कम करते हुए अघोषित बिजली बंद करना बन्द करें कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्य अध्यक्ष सुनील साधवानी मंच से सम्बोधित करते हुए पूरे प्रदेश में सरप्लस बिजली होते हुए दर बढ़ाना समझ से परे है.

बिजली विभाग को सचेत करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी पर जमकर बरसे और आगे भी सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी कहते हुए उच्चाधिकारियों को आगाह किया माइक पर सरकार की ग़लत नीतियों पर अनिल मोदी इब्राहिम मेमन किशन सोनी उपकार सिंग ढिल्लो समद बेग सुनील सोनी अखिलेश पांडेय हनीफ गुरुजी हरदयाल तंवर डुग्गु प्रधान राज अग्रवाल सहित कांग्रेसी जमकर बरसे और छत्तीसगढ़ सरकार होश में आओ इस्तीफा दो हाय हाय के नारों के साथ जमकर नारेबाजी की गई तत्पश्चात उच्चाधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते कार्यक्रम समापन की घोषणा की गया कार्यक्रम में मुख्यरूप से ब्यास कश्यप (विधायक) सुनील साधवानी कार्य.

अध्यक्ष नगर कांग्रेस जय थवाईत अध्यक्ष नगर पालिका वरिष्ट कांग्रेसी सत्यनारायण देवांगन हरदयाल तंवर इब्राहिम मेमन उपकार सिंग ढिल्लो अनिल मोदी समद बेग हाजी हनीफ गुरुजी उमेश तिवारी किशन सोनी भालचंद्र तिवारी उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी रफ़ीक खान पार्षद डुग्गु प्रधान तमिन्द देवांगन अनिल रात्रे पुसउ सिदार गोविन्द देवांगन रंजन कैवर्त पुरषोत्तम देवांगन संतोष अनन्त भीषम राठौर दिनेश्वर देवांगन जिलाध्यक्ष राज अग्रवाल सचिव दुर्गा कुर्रे परदेशी केंवट शिवा साहू खूबचंद देवांगन अंजुम अंसारी राजेश्वर मिश्रा राकेश शर्मा गोविंदा वैष्णव राजू शर्मा श्यामलाल कुर्रे शिवशंकर निषाद श्यामलाल देवांगन माणिक मसीह ओम थवाईत लखनलाल देवांगन टेकु देवांगन जमुना राठौर राकेश जोशी राजू देवांगन दिलीप देवांगन हेमन्त देवांगन जफर अंसारी मोहम्मद हाशिम आदर्श पांडेय अजय सोनी शांतिलाल साहू विजय साहू अब्बास खानअनिल देवांगन योगेंद्र राठौर शंकर देवांगन मोहसिन बेग सूरज सहिस सोहेल खान संजय साधवानी अजय बंजारे सुमित चौहान राम साधवानी विष्णु गाड़ा इतवारी रमेश बरेठ यादव छोटे यादव गणेश विश्वास सहित भारी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments