कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव जिन्हें पिछले हफ्ते 14.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की 3 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 24 मार्च तक रान्या राव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जज के सामने रान्या राव के आंसू निकल आए और वह रोने लगी।
रेलवे ट्रैक पर फंसी एंबुलेंस और तभी आ गई ट्रेन, 100 मीटर तक घसीटा; मरीज भी थे मौजूद
मैं सदमें में हूं- रान्या राव
कोर्ट ने पूछा क्या तुम्हारे साथ किसी तरह का फिजिकल टार्चर किया गया है। इस पर रान्या ने कोर्ट से कहा, ‘कोई फिजिकल टॉर्चर नहीं हुआ है बल्कि मेंटल एंड ओरल टॉर्चर हुआ है। मुझे मौखिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। धमकी भी दी गई है। मैं सदमे में हूं और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हूं।’
वकील ने कहा- सीसीटीवी में रिकॉर्ड है पूरी प्रक्रिया
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के वकील ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड की गई है। इस पर कोर्ट ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा है। DRI ने कोर्ट को यह भी बताया कि इस केस में रान्या के एक और करीबी राज नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने रान्या राव को जेल भेजने के साथ-साथ ये भी कहा कि जमानत अर्जी पर सुनवाई कल (मंगलवार) से शुरू होगी।
बालको में विश्व महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
कौन है रान्या राव?
बता दें कि सीनियर आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी, अभिनेत्री को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आने पर 14.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। 2014 में फिल्म माणिक्य से डेब्यू करने वाली रान्या राव 15 दिनों में दुबई की चौथी यात्रा करने के बाद डीआरआई अधिकारियों की नजर में आ गई। पहले पता चला था कि पिछले साल उसने दुबई की 27 यात्राएं की थीं।
घर पर हुई छापेमारी में मिली करोड़ों की नकदी और सोना
सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री पकड़े जाने से बचने के लिए कुछ सोना पहनती थी और बाकी को अपने कपड़ों में छिपा लेती थी। राव को गिरफ्तार करने के बाद जांचकर्ताओं ने उनके घर पर छापा मारा और 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी।