Friday, July 11, 2025
HomeNATIONAL'सौरभ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी'...पति-पत्नी और...

‘सौरभ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी’…पति-पत्नी और वो का लव ट्राएंगल सामने आया

गोंडा: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड का चर्चा पूरे देश भर में है. वहीं अब राज्य के गोंडा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी ने पति को ऐसी ही भयानक हत्या की धमकी दे डाली. यहां एक महिला ने झगड़े में अपने पति से कहा- मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मूल रूप से झांसी निवासी और वर्तमान में गोंडा में जल निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्य और उसके प्रेमी नीरज मौर्य पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्या से प्रेम विवाह किया था. उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से तीन चार पहिया वाहन खरीदे और उसकी किश्तें चुकाते रहे.
कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2022 में माया के नाम से जमीन खरीदी और मकान निर्माण का ठेका उसके रिश्तेदार नीरज मौर्या को दिया. इस दौरान माया अपने रिश्तेदार के करीब आ गई और कोविड-19 काल में नीरज की पत्नी की मौत के बाद उनके संबंध और प्रगाढ़ हो गए.
कुशवाह ने दावा किया कि उसने 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. यहां जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई. माया बाद में 25 अगस्त 2024 को नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई. वह 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई. इसके अलावा महिला द्वारा पति को वाइपर से पीटन का वीडियो भी सामने आया है.

कुशवाहा ने इस संबंध में 1 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई. 29 मार्च 2025 को माया ने उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी और जब उसने विरोध किया तो उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर मां और बेटे दोनों की पिटाई कर दी. पुलिस ने कुशवाह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि इस दौरान माया ने कहा कि अगर ज्यादा बोलोगे तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी.
म्यामांर में भूकंप से बड़ी तबाही: चारों तरफ लाशों के ढेर, मचा है हाहाकार-10 प्वाइंट्स में जानें अपडेट्स
इस बीच माया ने दावा किया कि उसका पति झूठा आरोप लगा रहा है. उसने कहा कि कुशवाह उसे परेशान कर रहा है और उसे चार बार गर्भपात के लिए मजबूर कर चुका है. माया ने अपनी शिकायत में कहा कि कुशवाह ने जुलाई 2024 में उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद कुशवाहा ने तलाक का केस दर्ज करा दिया और उसे घर से निकाल दिया. कोतवाली थाने के एसएचओ विवेक त्रिवेदी ने रविवार को बताया कि पति-पत्नी से जुड़े कुछ मामले कोर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने हालिया घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.’
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments