Wednesday, November 5, 2025
HomeTechnologyHuawei Mate X6 and X7: लॉन्च होने जा रहा Huawei का फोल्डेबल...

Huawei Mate X6 and X7: लॉन्च होने जा रहा Huawei का फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 5500mAh की बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स

Huawei Mate X6 and X7: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei का फोल्डेबल स्मार्टफोन, Huawei Mate X7, जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 2K रेजोल्यूशन वाला 7.95-इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसके साथ Huawei Mate 80 सीरीज़ भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

टिप्स्टर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्ट किया है कि Huawei Mate X7 का कोडनेम ‘Delphi’ है। इस स्मार्टफोन के नवंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें नए Kirin 9030 चिपसेट होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 2K रेजोल्यूशन वाला 7.95-इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले होने की उम्मीद है और बेहतर विजुअल के लिए इसमें कलर-ऑन-एनकैप्सुलेशन (COE) तकनीक भी हो सकती है।

Rule Changes From 1st November : एलपीजी, बैंकिंग और पेंशन में आए बड़े बदलाव, जानें क्या पड़ेगा असर आपकी जेब पर

Huawei Mate X7 के फीचर्स

  • Huawei Mate X7 में 5,500 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। यह पाँच रंगों में उपलब्ध होगा: क्लाउड व्हाइट, फैंटम पर्पल, क्लाउड ब्लू, ओब्सीडियन ब्लैक और कॉस्मिक रेड।
  • हाल ही में, इसी टिप्स्टर ने बताया था कि Huawei Mate X7 के लिए दो अलग-अलग कैमरा सेटअप का परीक्षण किया जा रहा है। एक 50-मेगापिक्सल का 1/1.56-इंच सेंसर और दूसरा 1/1.3-इंच सेंसर है।
  • दोनों सेंसर वेरिएबल अपर्चर सपोर्ट कर सकते हैं। स्मार्टफोन में मैक्रो क्षमताओं वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी हो सकता है।

Vivo X300 Series: 200MP कैमरा और 6510mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आ रही Vivo X300 Series, देखे कीमत और फीचर्स डिटेल्स

Huawei Mate X6 फ़ोन फीचर्स

  • पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Mate X6 में अनफोल्ड होने पर 7.93-इंच (2,440 × 2,240 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन में भी 6.45-इंच की स्क्रीन है।
  • यह स्मार्टफोन ओब्सीडियन ब्लैक, कॉस्मिक रेड, डीप सी ब्लू, नेबुला व्हाइट और नेबुला ग्रे रंगों में उपलब्ध है। Huawei Mate X6 दो रैम विकल्पों में आता है: 12GB और 16GB।
  • इस स्मार्टफोन में 1TB तक स्टोरेज है। यह HarmonyOS 4.3 पर चलता है।
  • हुवावे मेट एक्स6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 48 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन की 5,110 एमएएच की बैटरी 66 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments