मेटा के एक अलर्ट ने उत्तर प्रदेश में एक युवती की जान बचा ली है। दरअसल, 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में थाना गोरखनाथ निवासिनी कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करने वाली 35 वर्षीय युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवती द्वारा, छत के पंखे से दुपट्टे का फन्दा बनाकर व गले में डालकर, इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया गया था। इसके बाद पुलिस को ई-मेल के जरिए अलर्ट प्राप्त हुआ और युवती की जान बचा ली गई।
Korba News: वन विभाग टीम पर हमला, डिप्टी रेंजर व महिला कर्मी से मारपीट, बाप-बेटा गिरफ्तार
मेटा ने कैसे भेजा अलर्ट?
12 अगस्त को जब युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया गया उसके बाद 08:42 PM पर मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के जरिए अलर्ट प्राप्त हुआ। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मेटा कम्पनी द्वारा भेजे गये अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल युवती की लोकेशन की जानकारी करके जनपद गोरखपुर को प्रकरण से अवगत कराया गया ।
बेटे की चाह में हैवान बना पिता, 1 साल की मासूम को खिलाया जहरीला बिस्किट
कैसे बचाई गई युवती की जान?
मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना गोरखनाथ के थाना प्रभारी मय महिला उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मात्र 05 मिनट के अन्तराल में युवती के घर पहुंच गए एवं परिजनों को साथ लेकर तत्काल युवती के कमरे में पहुंचे, जहां युवती गले में फंदा डालकर आत्महत्या का प्रयास करते दिखाई दी, युवती जोर-जोर से हांफ रही थी तथा अत्यधिक डिप्रेशन में थी। पुलिस कर्मियों द्वारा परिजनों के सहयोग से युवती का घरेलू प्राथमिक उपचार किया गया।
युवती ने क्यों की आत्महत्या की कोशिश?
युवती के सामान्य होने पर, पुलिस कर्मियों द्वारा उससे जानकारी की गयी, तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण वह परेशान रहती है। युवती द्वारा इसी कारण से अवसाद में आकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से ऐसा कदम उठाया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुंच कर, युवती को आत्महत्या करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी, जिस पर युवती द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया। युवती के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की तत्परता तथा उनके सहयोग हेतु यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।
PM Modi ने सांसदों के लिए 184 नए बहुमंजिला फ्लैटों का किया उद्घाटन, लगाया सिंदूर का पौधा
यूपी पुलिस और मेटा के बीच समझौता
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कंपनी के बीच साल 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में मेटा कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल एवं फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 01-01-2023 से 12-08-2025 के मध्य आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर कुल 1257 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा की जा चुकी है।