Saturday, August 30, 2025
HomeNATIONALभीषण सड़क हादसा: ऑटो और हाइवा टकराए, 5 की मौत, कई घायल

भीषण सड़क हादसा: ऑटो और हाइवा टकराए, 5 की मौत, कई घायल

पटना: बिहार की राजधानी पटना में ऑटो और हाइवा के बीच हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इस खौफनाक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Supreme Court Orders On Stray Dogs: सार्वजनिक जगहों पर स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने पर बैन, जानें स्ट्रे डॉग्स पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या फैसला सुनाया

गंगा स्नान से लौट रहे थे ग्रामीण

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है वो लोग हिलसा के मलामा गांव के रहने वाले हैं. वो सभी गंगा स्नान करने गए थे. सुबह-सुबह सभी लोग गंगा स्नान के बाद ऑटो से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा ( टैंकर) ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी. इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

संसद की सुरक्षा में सेंध: पेड़ पर चढ़कर दीवार फांदकर आरोपी गरुड़ द्वार तक पहुंचा

हादसे के बाद आरोपी टैंकर चालक फरार

पुलिस के अनुसार इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं. पुलिस के अनुसार इस घटना में कई लोगों की हालत अभी भी काफी गंभीर है. उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments