Monday, March 10, 2025
Homeभारतभीषण सड़क हादसा : ट्रक और कार की टक्कर में 7 की...

भीषण सड़क हादसा : ट्रक और कार की टक्कर में 7 की मौत, 14 घायल

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार तड़के एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास तड़के करीब 2.30 बजे हुई. उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार लोग मैहर की ओर जा रही थे. जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था.

तेलंगाना सुरंग हादसे में फंसे 8 मजदूरों का पता लगाएंगे रोबोट, 4 करोड़ रुपये का आएगा खर्च

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए. 9 घायलों को आगे के इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है और अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments