Thursday, November 21, 2024
Homeauto mobileHonda Cars Update: होंडा ने किया अपनी कारों के सेफ्टी फीचर्स में...

Honda Cars Update: होंडा ने किया अपनी कारों के सेफ्टी फीचर्स में इजाफा, कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी

Honda Cars Update: होंडा ने किया अपनी कारों के सेफ्टी फीचर्स में इजाफा, कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी
Honda Cars India:
 होंडा कार्स इंडिया ने सिटी, सिटी हाइब्रिड, अमेज और एलीवेट मिड-साइज एसयूवी सहित अपनी पूरी रेंज में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं. होंडा एलीवेट और सिटी सेडान अब 6 एयरबैग, सभी 5 सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और 3-पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीट बेल्ट के साथ स्टैंडर्ड तौर पर लैस हैं.

क्या फीचर्स हुए हैं शामिल?

होंडा एलीवेट में सभी 5 पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेड रेस्ट्रेंट के साथ-साथ ड्राइवर और को-ड्राइवर वैनिटी मिरर भी दिया गया है. कंपनी ने 7-इंच TFT डिस्प्ले के साथ एक डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी जोड़ा है. जबकि, सिटी सेडान बेस वेरिएंट में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है. VX मिड-ट्रिम को अब 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम और रियर सनशेड के साथ पेश किया गया है. एक लाख रुपये की रेंज में खरीदें ये टू-व्हीलर्स, बाइक और स्कूटर दोनों में हैं शानदार मॉडल

कीमतों में भी हुई है बढ़ोतरी

नए फीचर्स के जुड़ने से होंडा एलीवेट और सिटी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. एलीवेट एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत अब 11.91 लाख रुपये से लेकर 16.43 लाख रुपये के बीच है, जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत 22,000 रुपये बढ़ गई है. जबकि सिटी सेडान की कीमत अब 12.08 लाख रुपये से लेकर 16.35 लाख रुपये के बीच है. पहले इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपये से लेकर 16.30 लाख रुपये के बीच थी.

इंजन

होंडा सिटी और एलीवेट में समान 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 121bhp की पॉवर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके  ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक शामिल हैं.  एक लाख रुपये की रेंज में खरीदें ये टू-व्हीलर्स, बाइक और स्कूटर दोनों में हैं शानदार मॉडल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments