Friday, August 29, 2025
HomeNATIONALराजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार थार का कहर: राष्ट्रपति भवन से दो...

राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार थार का कहर: राष्ट्रपति भवन से दो किमी दूर हादसा, एक की मौत, एक घायल

नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला है। लुटियन्स दिल्ली के पास 11 मूर्ति से महज़ कुछ दूरी पर एक तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरे शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना राष्ट्रपति भवन से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर हुई।

300 KM दूर से पाकिस्तान का हवाई प्लेटफॉर्म ध्वस्त, भारतीय वायुसेना ने रचा इतिहास

अगला टायर निकला

थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि थार के परखच्चे उड़ गए और  उसका अगला टायर निकल गया। हादसे के वक्त कार चला रहा युवक अकेला गाड़ी में सवार था। पुलिस को गाड़ी के अंदर से शराब की बोतल मिली है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो सैनिकों ने दी शहादत

पैदल जा रहे शख्स को मारी टक्कर

बताया जाता है कि जिस शख्स की मौत हुई है वह सड़क पर पैदल जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं टक्कर इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद थार का अगला पहिया बाहर निकल गया। हालांकि इतनी तेज टक्कर के बाद भी थार पलटी नहीं। नहीं तो थार चला रहे शख्स की जान भी जा सकती थी।

Vice President Election Updates : कौन बनेगा उपराष्ट्रपति? अब तक तीन नामांकन दाखिल, तीनों खारिज, जानिए वजह

थार चला रहे शख्स को हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने थार चला रहे शख्स को हिरासत में ले लिया है। गाड़ी के अंदर से शराब की बोतलें भी मिली हैं जिनकी जांच की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है और जांच कर रही है। जिस थार से यह हादसा हुआ उसका एक अगस्त को ओवर स्पीड का चालान भी कटा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments