Wednesday, February 5, 2025
HomeNATIONALक्‍या भारत पहुंचा चीन का खतरनाक वायरस HMPV?, 8 महीने का बच्‍चा...

क्‍या भारत पहुंचा चीन का खतरनाक वायरस HMPV?, 8 महीने का बच्‍चा संक्रमित! कोरोना जैसे हैं लक्षण

हैदराबाद: क्‍या चीन का खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)भारत पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट में कुछ यही दावा किया जा रहा है. खबरों की मानें तो बेंगलुरु में 8 महीने एक बच्‍चा एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह भारत में एचएमपीवी वायरस का पहला मामला है. हालांकि, भारत में एचएमपीवी वायरस के माले की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, यह वायरस वातावरण में पाया जाता है और यदि परीक्षण किया गया, तो लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे, यह एक सामान्य वायरस है. फिलहाल इसकी कोई वैक्‍सीननहीं है, लेकिन इसके लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं. 2023 में नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और चीन में एचएमपीवी का पता चला था.

ऐसे फैलता है एचएमपीपी वायरस

  • एचएमपीपी वायरस आमतौर पर खांसने और छींकने से ज्‍यादा फैलता है.
  • इसके अलावा इस वायरस से संक्रमित व्‍यक्ति के छूने या हाथ मिलने से भी यह तेजी से फैलता है.
  • संक्रमित होने के बाद 5 दिनों में इसके लक्षण दिखने लगते हैं.
  • एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह वायरस हमेशा से रहता है, लेकिन ठंड के मौसम में ये एक्टिव ज्‍यादा हो जाता है. लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेता है.
  • घर से बाहर निकलने से पहले मास्‍क लगाएं, क्‍योंकि यह खांसी-जुकाम के जरिए एक से दूसरे में फैलता है.
  • संक्रमित व्‍यक्ति से हाथ न मिलाएं और घर आने के बाद हाथ अच्‍छी तरह साफ करें.
  • डॉक्‍टर की सलाह लिये बिना, कोई दवा न लें.
  • भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, क्‍योंकि यहां संक्रमण तेजी से फैलता है.

चीन कहीं कुछ छिपा तो नहीं रहा! 

ऐसा दावा किया जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस चीन में हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. वहां हालात बेकाबू हो रहा हैं, अस्‍पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ नजर आ रही है. हालांकि, चीन का कहना है कि मीडिया खबरों में कोई सच्‍चाई नहीं है. ये मौसम बदलने का असर है. ठंड बढ़ने से आमतौर पर लोग खांसी-जुकाम की समस्‍या से जूझते हैं. ये भी मौसम की वजह से ही हो रहा है. चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर के अंत में चीनी सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक 14 वर्ष और उससे कम आयु के मामलों में एचएमपीवी की पॉजिटिव दर में हाल ही में वृद्धि हुई है. एचएमपीवी वायरस से छोटे बच्चे, वृद्ध और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments