Monday, December 23, 2024
HomeChhattisgarhखाटू श्याम जी एवं जयपुर यात्रा का भव्य आयोजन

खाटू श्याम जी एवं जयपुर यात्रा का भव्य आयोजन

चांपा- हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्याम की टोली ( छ.ग) के द्वारा खाटू श्याम जी एवं जयपुर यात्रा का भव्य आयोजन किया गया जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है इस बार 55 प्रेमियों के साथ जाया जा रहा है यात्रा बिलासपुर से बिलासपुर तक की है यात्रा की सारी व्यवस्था टोली के सदस्यों द्वारा की जा रही है.

यात्रा में बाबा का भव्य दरबार सजाया जा रहा है हमसफ़र एक्सप्रेस में जिसमे भजन प्रवाहक अमित अग्रवाल बाबा की हाज़री लगाएँगे सभी यात्रियों की व्यवस्था ट्रेन की एसी कोच और बस में किया गया है झुनझुनू-सालासर हर्षनाथ महालक्ष्मी खाटू श्याम जी हनुमान जी की मंदिर इत्यादि जगह ले जाया जा रहा है, ग्यारस वाले दिन टोली द्वारा बाबा का भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया है सभी प्रेमियों द्वारा बाबा का निशान उठायेंगे एवं 18 किमी रिंग्स से खाटू सफ़र करेंगे टोली द्वारा यात्रा को सफल बनाने के लिए पिछले १ महीने से लगातार मेहनत की जा रही है.

यात्रा का मक़सद केवल एक हि बाबा के प्रति लोगो को जोड़ना और उनका काम सफल करवाना, टोली के सदस्यों ने बताया है पिछले यात्रा से अनेकों प्रेमी की संकट दूर हुई थी खाटू जा कर पोस्टर निकालने के शेष दो दिन में ही सारी टिकट फुल हो गई थी अभी भी 20-25 प्रेमियों का नाम वेटिंग लिस्ट में रखा गया है यात्रा दिनांक 13-18 अगस्त तक है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments